Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2022

1 सिहोरा के बंदरकुला धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं का आलम अन्नदाता किसान परेशान है जिसको लेकर किसानों ने अपनी आपबीती बताई किसानों को मैसेज देने के बाद भी उनकी धान तलाई कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा किसान अपनी धान को लेकर खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं और परेशान हो रहे हैं तुलाई कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है बार दानो की कमी बनी हुई है जिससे किसानों को परेशानी हो रही है 2 गढ़ा थाना अंतर्गत एकता चौक के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा था विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा गया।जिसके पास से बामन सो रुपए और हिसाब किताब पाया गए हैं पुलिस में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 3 पिछले दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ हुयी घटना को लेकर देश में भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन और पंजाब सरकार का विरोध किया जा रहा है। जबलपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हुयी सुरक्षा चूक को लेकर प्रदर्शन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सदर के गणेश चौक पर पंजाब सरकार के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री और राहुल गांधी के पुतलो फूंककर अपना आक्रोश जताया और पंजाब सरकार को शीघ्र बर्खास्त करने की मांग की है। 4 राजस्थान के बीकानेर में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक हुए यूनियर ओपन नेशनल चौम्पियनशिप में जबलपुर के सुदर्शन ठाकुर ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मैडल जीतकर जबलपुर का नाम गौरवान्वित किया है। पांच दिनों तक चली इस चौम्पियनशिप में देशभर के लगभग 500 खिलाडी बीकानेर में पहुंचे थे। जबलपुर पहुंचने पर सुदर्शन ठाकुर का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सुदर्शन ठाकुर गोकुल धाम फिटनेश पॉइंट में अपनी खेल की तैयारी करते है। गोल्ड मैडल जीतकर सुदर्शन ठाकुर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। 5 सीएसपी अधारताल प्रियंका करचाम ने बताया कि न्यू राम नगर निवासी सृष्टी पटले भाजपा के पूर्व मंत्री मोती कश्यप की बेटी थी। उसका विवाह महेश पटले से हुआ था। महेश माइनिंग का काम करता है, वहीं सृष्टी शहपुरा डिंडौरी स्थित शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर थी। रोजाना की तरह सृष्टी कॉलेज गई थी। शाम को वह कॉलेज से लौटी, इस दौरान न जाने क्या हुआ कि सृष्टी ने फंदा लगाया और उसमें लटक गई। ससुराल वालों ने उसे फंदे पर लटकते देखा, तो उनके होश उड़ गए। तत्काल सृष्टी को फंदे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका तृप्ति की मौत खबर जब उनके परिजनों को लगी तो परिजन अस्पताल पहुंचे इस बीच मृतिका के पति महेश पटेल भी अस्पताल पहुंच गए पति और साली के बीच मारपीट हो गई पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है 6 जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर द्वारा अध्यक्ष आर के सिंह सैनी के नेतृत्व में आज सत्र न्यायालय में अधिवक्ताओ को एव पक्षकारों को सेनेटाइजर, मास्क बाटे गए ।एव मास्क लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष अखलेश चौबे,सचिव राजेश तिवारी, ज्योति राय, अमित साहू, अजय दुबे,तरुण रोहितास,शैलेन्द्र यादव,बाबा परसाई,अर्जुन साहू, राकेश शुक्ला, रेणु शुक्ला,आदि उपस्थित थे। 7 शराब का नशा धीरे धीरे नही मरता बल्कि वह एक दम से भी जान ले लेता है।दरअसल जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में हुई घटना ने यही साबित किया है।यहां दोस्त के साथ मामा के घर आया एक व्यक्ति एक ऐसे ही हादसे का शिकार हो गया।वह मामा के गांव पहुंचा और अपने दोस्त के साथ छककर शराब पी।वह नशे में इतना धुत हो गया कि उसे होश नही रहा।वह नशे की हालत में कुएं में में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।मामले का पता चलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।