Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2022

रेहटी तहसील के अनादी वेयर हाउस सेमरी के संचालक सौरभ गोस्वामी के विरूद्ध धान खरीदी में सहयोग नही करने और धान खरीदी में बार-बार व्यवधान उत्पन्न करने पर धारा-353 के दतहत रेहटी थाने में एफआईआर र्ज की गई है। यह एफआईआर उपार्जन केंद्र के सहायक गुणवत्ता नियंत्रक अश्विन पाल द्वारा कराई गई। गौरतलब है कि वेयर हाउस संचालक द्वारा धान खरीदी में सहयोग नही करने के विरोध में किसानों ने कई बार चक्का जाम किया था। संचालक ने 7 जनवरी को भी वेयर हाउस बंद रखा था, जिससे दिन भर खरीदी नही हो पाई और किसानों ने पुन: चक्का जाम कर दिया। एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया तथा अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर किसानों से चर्चा कर चक्काजाम हटवाया गया और वेयर हाउस संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमे वेयरहाउस संचाकल के खिलाफ रेहटी थाने में मामला दर्ज किया गया