Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jan-2022

घनसाली पहुंची बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा 1 प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम ही समय बचा है, वहीं बीजेपी ने भी अपनी चुनावी रैलियों और सभाओं को तेज कर दिया, हरिद्वार से से शुरू हुई बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा आज टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा पहुंची। 2 राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को राजभवन में अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तथा विवेक शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलवाई द्य राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तथा विवेक शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर बधाई दी द्य इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे द्य 3 बुल्ली बाई एप मामले में साईबर क्राइम मुंबई पुलिस और एसटीएफ देहरादून की टीम के साथ देर रात कोटद्वार पहुंची है। मुंबई पुलिस ने यहां से मयंक रावत नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के शिबू नगर इलाके की राजेन्द्र नगर कॉलोनी से युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली के एक कॉलेज जाकिर हुसैन में पढ़ता है। युवक की उम्र 21 साल बताई जा रही है। 4 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष रह गया है ऐसे में भाजपा सरकार विजय संकल्प यात्रा के जरिए जनता को अपने 5 साल के विकास कार्यों को गिनाने में जुटी हुई है जिसको लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर निशाना साधा है। गोदियाल का कहना है कि भाजपा सरकार ने इन 5 साल में जनता से किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ आजतक एक वादा पूरा किया है जनता की आंखों में धूल झोकने का। उन्होंने कहा कि आज लाखों लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है।? 5 एक बार फिर मौसम ने उत्तराखंड में अपना मिजाज बदल दिया है कल से ही उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है अगर देहरादून की बात करें तो यहां सुबह से ही रिमझिम रिमझिम बारिश हो रही है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 2200 से 2500 फिट ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है । 6 रुड़की के मंगलौर में लिबबरहेड़ी गन्ना समिति में गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द पहुंचे , जहां पर उन्होंने गन्ना किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमे गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द मंगलौर के हरजौली जट्ट गांव में 100 मीट्रिक टन उर्वरक बिक्री केंद्र सहित गन्ना समिति की वेबसाइट और किसानों का इन्क्वारी कार्ड का शुभारम्भ किया, इस मौके पर गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि यह गन्ना समिति उत्तराखंड की अन्य समितियो के लिए एक मिसाल है , क्योंकि यह समिति गन्ना किसानों के लिए आदर्श स्थापित होगी ।