Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jan-2022

1. मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक न्यू एनेक्सी भवन में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की इस बैठक में चर्चा के लिए कई प्रस्ताव आए जिनमें से कई अहम प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई । कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने विस्तार से दी । उन्होंने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार मिला । इसके साथ ही अब शिवराज सरकार प्रदेश भर में रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है जिसमें उद्यमियों को लोन से लेकर अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे । 2. मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । पिछले 24 घंटों में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं और 57 लोग ठीक होकर घर पहुंचे हैं । इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 1029 एक्टिव केस हैं ‌ ये जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी है । 3. मंगलवार को पाठ्य पुस्तक निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ ने पदभार ग्रहण किया । पदभार ग्रहण करने के पहले बरुआ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने भाजपा के पित्र पुरुषों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । पाठ्य पुस्तक निगम में शैलेंद्र बरुआ के पदभार ग्रहण समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , मंत्री भारत सिंह कुशवाह , मंत्री ओपी एस भदौरिया , मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , मंत्री कमल पटेल , शिव चौबे सहित कई भाजपा के नेता और मंत्री मौजूद रहे । 4. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पाठ्य पुस्तक निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे । जहां उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष बरुआ को पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 5. मध्य प्रदेश डेयरी विकास विभाग से मध्य प्रदेश दुग्ध महासंघ में संविलियन हुए पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही है 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे करीब 25 पेंशनर है जो अपनी पेंशन के लिए परेशान हैं । इस मांग को लेकर सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन मध्य प्रदेश द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रांत अध्यक्ष अनिल बाजपाई ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इन पेंशनरों को जल्दी ही पेंशन नहीं दी तो फिर वह आगामी 10 जनवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे । 6. कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार चिंतित है । स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है और 15 से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 1 हफ्ते के अंदर ही वैक्सीन लगा दी जाएगी जिसमें करीब प्रदेश भर में 48 लाख बच्चों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई जाएगी ।