Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jan-2022

कोरोना महामारी की तीसरी लहर और ओमिक्रान वैरिएंट को हराने के लिए आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा हैं। जिसमे आज पहले दिन जिले में उतसाह के साथ टीके लगवाने जा रहे है। जिसको लेकर जनपद सीईओ रायधर पटेल इछावर जनपद के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण लगातार कर रहे। सीइओ आज इछावर जनपद के ग्राम भाऊखेड़ी,तोरनिया, गोलूखेडी, धामंदा अमलाहा आदि टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।