Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jan-2022

1 नए साल के पहले दिन 10वीं और 12वीं के छात्रों तो धामी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. आज सीएम धामी निशुल्क टैबलेट योजना की शुभारंभ जीजीआईसी राजपुर रोड से किया. यहां आयोजित एक जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम धामी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई. बताया जा रहा है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्कूलों में ये कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. आज सीएम धामी ने कुछ छात्रों को टैबलेट बांटकर सांकेतिक रूप से इस योजना की शुरुआत कर दी है. वहीं, बाकी छात्र-छात्राओं के खाते में इसके लिए रकम डाल दी जाएगी. 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे जहां संतो ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि दोबारा से उनकी सरकार बने और जब अगली बार यहां पर कार्यक्रम हो तो वह तो मुख्यमंत्री द्वारा संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि बचपन से ही उन्होंने अध्यात्म की शिक्षा ली है और हमेशा संतों का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है और ऐसे ही आशीर्वाद संतों का मिलता रहेगा तो निश्चित रूप से आने वाली सरकार उन्हीं की होगी उन्होंने यह भी कहा कि देश में महामारी आती रहेगी लेकिन धार्मिक कार्य स्वतः ही चलते रहेंगे जरूरी है कि हमें सावधानी समय-समय पर बरतनी होगी 3 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में आज कांग्रेस के तमाम नेता सांकेतिक उपवास पर बैठे । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, समेत तमाम कांग्रेसी नेता शामिल है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार लगातार यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसके विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता सरकार की नीतियों के खिलाफ सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं । 4 पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल का स्वागत धूमधाम के साथ किया लोगो ने 12 बजते ही नये साल का स्वागत नाच गाने ओर एक दूसरों को नये साल की शुभकानाये देते हुए नजर आये वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में कोविड के नये वेरियंट ओमिक्रोम के बढते खतरे को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफयू का धज्जियां उड़ाई गई होटलों में रात्रि 12 बजे के बाद भी कार्यक्रम आयोजित होते रहे वह लोग आराम से बाजारों में घूमते हुए नजर आए। 5 कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ पंत ने प्रेस कांफ्रेंस कर साल के पहले दिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि नववर्ष में एक प्रचलन है हमारे देश में हम शुभकामनाएं देते हैं लेकिन मोदी सरकार हमें महंगाई बेरोजगारी देने का काम कर रही है नए साल का उपहार यही है महंगाई की मार पूरे वर्ष महंगाई की दर 10 प्रतिशत थी आज कपड़ों पर लगने वाली जीएसटी 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया 6 राजधानी देहरादून को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम में बैठक का आयोजन किया गया साथ ही बैठक में महापौर सुनील सुनील उनियाल गामा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।शहर की शहर की सफाई को लेकर नगर निगम ने अनूप नौटियाल और एफएम रेडियो के काव्य को सफाई का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि उनका लक्ष्य कि अगले साल देहरादून शहर भारत के 25 स्वच्छ शहरों के लिस्ट में हो इसके लिए उन्होंने आम लोगों से भी अपील की