भोपाल (ईएमएस) - भोपाल निवासी तन्मय अग्रवाल ने बेंगलुरु में शहर का नाम रोशन किया है । पेशे से कानून प्राध्यापक और समाज सेवा से जुड़े हुए तन्मय को 66 वें राष्ट्रीय सम्मेलन जेसीआई में जेसीआई इंडिया किंग 2021 के सम्मान से सम्मानित किया गया । बेंगलुरु के होटल मैरियट में आयोजित तीन दिवसीय भव्य और गरिमामयी आयोजन JCI नैटकोन में देश भर के 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था । ग्लोबल गार्नर द्वारा प्रायोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में जजों द्वारा दो राउंड किए गए, जिसके बाद भोपाल के श्री तन्मय और विशाखापत्तनम की जीवन ज्योति को जेसीआई किंग और क्वीन 2021 बनाया गया। गौरतलब है कि तन्मय अग्रवाल, माखनलाल विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. सी पी अग्रवाल एवं एमए एनआईटी की डॉ मीना अग्रवाल के बेटे हैं ।