1.नव वर्ष के पहले दिन 10 नंबर मार्केट व्यापारी महासंघ द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया । महासंघ द्वारा 10 नंबर मार्केट के हरे कृष्णा मार्केट में व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर रोको टोको अभियान चलाया इस दौरान कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे । रोको टोको अभियान के तहत व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क लगाने की अपील की गई । 2.पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नव वर्ष के मौके पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया । इसी कड़ी में वे वार्ड 46 पहुंचे । जहां पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदू सनासन्ने सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी लोगों ने मिलकर नए साल के मौके पर स्वच्छता अभियान चलाया । 3.भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव आगामी 8 जनवरी को होंगे । जिसके नतीजे 9 जनवरी को आएंगे । प्रगतिशील पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के दावेदार तेज कुल पाल सिंह पाली ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 8 जनवरी को चुनाव होने हैं । इस चुनाव में 3 पैनल मैदान में है । भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यकाल 3 साल का होता है । लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार इसका कार्यकाल लगभग साडे 6 वर्ष हो चुका है । 4.पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग के आरक्षण को खत्म करने को लेकर ओबीसी महासभा में खासी नाराजगी है। ओबीसी महासभा द्वारा 2 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने का निर्णय लिया गया । मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने के पहले सियासत गरमा गई है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर ओबीसी वर्ग पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है । 5. मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है इसी दौर के बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है मौसम विभाग ने बयान देते हुए कहा है कि 5 से 9 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ कई जगह पर ओले भी गिरेगें ।