1 छिंदवाड़ा में हो गई कोरोना की एंट्री, साल के आखिरी दिन परासिया में मिला कोरोना पॉजिटिव 2 बाघ की हत्या करने वाला आरोपी पकड़ाया, मृत गाय में कीटनाशक डालकर बाघ का किया था शिकार 3 सिंपल मास्क लगाने से हो सकता है कोरोना का खतरा, सीएमएचओ ने थ्री लेयर मास्क लगाने की दी हिदायत 4 सीएम हेल्पलाइन में छिंदवाड़ा जिला आया अव्वल, कलेक्टर ने ली जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक 5 जिला अस्पताल में हो रही खून की कमी, सिकल सेल की मरीज हो रहे परेशान 1 31 दिसम्बर 2021 एक बार फिर जाते जाते जिले में कोरोना का दंश दे गया। अब परासिया निवासी रिटायर्ड वनकर्मी के कोरोना पाजिटिव होने की खबर मिली है। बताया जाता है कि परासिया के रेस्क्यू वार्ड नंबर 12 बाबू लाइन क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड वनकर्मी और उनकी पत्नी नागपुर में अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। जहां से वापस आने पर रिटायर्ड वनकर्मी को सर्दी खांसी की शिकायत थी।जिसके चलते उन्होंने आज आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।प्रशासन ने एतिहात के तौर पर कोरोना मरीज और उनकी पत्नी को होम कोरनटाइन कर दिया है। संक्रमित मरीज को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं जिसके चलते सिटी स्कैन रिपोर्ट में उनकी छाती में संक्रमण नहीं पाया गया है।मगर एहतियात के तौर पर आवश्यक दवाइयां देकर प्रशासन द्वारा मरीज को कोरनटाइन कर दिया गया है। जिले में अब लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है। 2 दक्षिण वनमंडल की कन्हान रेंज अंर्तगत भूतन सावंगी बीट में मृत अवस्था में मिले बाघ की मौत का रहस्य तीसरे दिन उजागर हो गया। बताया जाता है कि बाघ की मौत जहर खुरानी के कारण हुई है।बाघ ने अनिल शिवराम उइके की पालतू गाय का शिकार कर लिया था। जिसके चलते आरोपी द्वारा गाय के शव में कीटनाशक मिला दिया गया था।जिसे खाने से बाघ की कुछ दूरी में जाकर मौत हो गई।इस मामले में वन विभाग ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि आरोपी द्वारा बाघ को मारने के बाद इसकी खाल निकाल कर बेचे जाने की योजना बनाई गई थी। 3 ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले वासियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।सीएमएचओ डॉ जीसी चैरसिया का कहना है कि ओमीक्रोन वेरिएंट डेल्टा प्लस वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। सिंपल मास्क लगाने से कोरोना होने की संभावनाएं बनी रह सकती है। उन्होंने लोगों से थ्री लेयर मास्क या एन 95 मास्क लगाने की बात कही है। 4 सीएम हेल्पलाइन निराकरण के मामले में छिंदवाड़ा प्रदेश में लगातार सातवीं बार अव्वल है। वहीं राजस्व मामलों के निराकरण में भी जिले की स्थिति प्रदेश में टॉप पर है। गुरुवार को कलेक्टर सौरभ सुमन ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंनने बेहतर कार्य करने वाले एसडीएम और तहसीलदारों की पीठ थपथपाई। बैठक में उन्होंने भू-अभिलेख शुध्दिकरण अभियान, लघु सिंचाई कृषि संगणना, राजस्व वसूली, धारणाधिकार, आबादी सर्वेक्षण, भू-अर्जन की प्रगति की समीक्षा की। 5 मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में खून की भारी कमी हो गई है। इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को खून भी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण कई बार ऑपरेशन टालने तक की नौबत आ जाती है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए बुधवार को सीएमएचओ को रक्तदाताओं से ब्लड डोनेट करने की अपील तक करनी पड़ी है।जिला अस्पताल का ब्लड बैंक पहले ही अपने हाथ खड़े कर चुका है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के 100 यूनिट वाले ब्लड बैंक में महज 27 यूनिट ही ब्लड बचा है। ऐसे में अस्पताल खून की तलाश में आने वाले लोगों को निराश ही लौटना पड़ रहा है। ------------------------------------------------------------------------- 6 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, शासन द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देश, कोविड अनुरूप व्यवहार, जिले में वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति, 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को कोविड वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत करने और कोविड-19 के संभावित संक्रमण के दृष्टिगत जिले में की गई आवश्यक तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य, एस.डी.एम. अतुल सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चैरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरागढ़े, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एन.एस.बरकड़े व अन्य अधिकारी और समिति की सदस्य मौजूद थे। 7 ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बच्चों का टीकाकरण नए साल में 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। भारत में 15 से लेकर 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों का भी अब वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी क्रम में छिंदवाड़ा के शिक्षा विभाग के द्वारा एक लाख 17 हजार 423 बच्चों की सूची स्वास्थ्य महकमे को भेजी गई है। वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को स्थानीय एमएलबी स्कूल में एसडीएम अतुल सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरागढ़े के द्वारा जिले के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक ली गई। जिसमें उन्हें वैक्सीनेशन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 8 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में भी वर्ष 2021 में छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सबसे आगे रहा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और अन्य अधिकारियों के प्रयास से छिंदवाड़ा जिले को सीएम हेल्पलाइन प्रकरण का निराकरण करने में अच्छी रैंकिंग प्राप्त हुई। 9 राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा आज 2022 के कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर डॉ सौरभ कुमार सुमन,मेडिकल कॉलेज डीन जीबी रामटेके,सीएमएचओ डॉ जीसी चैरासिया और पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ से कराया गया। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। 10 नाइट कर्फ्यू को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस काफी अलर्ट है।न्यू ईयर की धूम रोकने के लिए पुलिस ने शहर में चप्पे-चप्पे पर बल तैनात किया है। 5 पुलिस अधिकारियों की टीम रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक शहर में जगह-जगह निरीक्षण करेगी।जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के लिए भी शहर में 8 जगह चेकप्वाइंट बनाए गए हैं।गौरतलब है कि 31 दिसंबर की नाइट को न्यू ईयर का जश्न और शराब की हुड़दंग को रोकने के लिए एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर सीएसपी मोती लाल कुशवाहा,यातायात डीएसपी सुदेश सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत सहित अन्य इलाके के थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। 11 पांढुरना नगर पालिका परिषद के सभागृह में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी आर आर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस बैठक में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट सहित रात्रि लॉकडाउन और 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण संबंधी जानकारी दी गई।