Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Dec-2021

1 इन दिनो जिला प्रशासन की नजर उन अतिक्रमणकारियों पर बनी हुई है जिन्होने शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से मालिकाना हक जमा लिया है।लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही होते देख अतिक्रमणकारियों की नींदे उड गई है। सूचना और शिकायतो के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर लगातार नगरपालिका अमले के द्वारा अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है लेकिन शहर में ऐसे कई स्थान है जहां तक जिला प्रशासन की नजर नही पहुच पाई है। तो कुछ अतिक्रमण ऐसे भी है जिनकी शिकायत तो की गई है लेकिन प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है। इसी तरह का एक मामला नगर के वार्ड नंबर 28 से भी समाने आया है जहां कुछ अतिक्रमणकारी के द्वारा बेशकीमती तीन हजार वर्गफीट शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर काम्प्लैक्स का निर्माण कार्य करवा दिया गया है। 2 शहर मु यालय स्थित मोती गार्डन में ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष सौरभ लोधी के नेतृत्व में शुक्रवार को बैठक आहूत कर २ जनवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले प्रादेशिक आंदोलन को लेकर रूपरेखा बनाई गई है। ओबीसी को २७ प्रतिशत आरक्षण दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान ओबीसी महासभा के सभी पदाधिकारियों ने मांगें लिखी टी शर्ट धारण कर प्रदेश सरकार से जायज मांगें पूरी करने नारेबाजी भी की। 3 रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन में यात्रा करते समय दुर्घटना से बचने सावधानी बरतने व सुरक्षित यात्रा करने के लिए यात्रियों को जागरूक करने ५ जनवरी तक जागरूकता अ िायान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों को पायदान पर खड़े होकर यात्रा नहीं करने व ट्रेन के गेट पर बैठने व दौड़कर चलती ट्रेन पर नहीं चढने समझाईश दी गई है। इस दौरान रेल्वे पुलिस चैकी के एएसआई अजय चैबे सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। 4 इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट में १२६ वां बालाघाट नामकरण वर्ष गांठ हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें बालाघाट के नामकरण के बारे में प्रमुख अतिथियों ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पंडित सुधाकर शर्मा, प्रोफेसर एल.सी जैन, प्रोफे. एम.एन बापट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पुरातत्व संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह गहरवार के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि बालाघाट नामकरण वर्ष १८९५ में हुआ था, इसके पूर्व में इसे बुढ़ा-बुढ़ी के नाम से जाना जाता था। 5 प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नूतन वर्ष के अवसर पर शिवसेना, बब्बर सेना, महाकाल सेना के संयुक्त तत्वाधान में ९९९९ फीट लंबी चुनरी यात्रा १ जनवरी को ग्राम कोसमी के मरकट बाबा मंदिर से निकाली जावेगी। चुनरी यात्रा सरेखा चैक से होते हुए हनुमान चैक, महावीर चैक, मेन रोड होते हुए कालीपुतली चैक से जयस्तंभ चैक होते हुए मां काली पाठ मंदिर पहुंचेगी। जहां मातारानी की पूजा अर्चना कर मां काली को चुनरी भेंट की जावेगी।