Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Dec-2021

1 नव वर्ष से पहले जबलपुर पुलिस ने नागरिकों का घुमा हुआ मोबाइल वापस किया है वर्ष 2021 कें पांचवें चरण में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सायबर सेल से तलाशे गये 111 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये है वापस किये गये। इस प्रकार वर्ष 2021 में पांच चरणों में गुमे हुये कुल 611 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 76 लाख 58 हजार रूपये है सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशे गये 2 जबलपुर के महिला पुरुष खिलाड़ियो ने क्रॉस कन्ट्री में मारी बाजी,महिला पुरुष वर्ग खिलाड़ियो ने राज्य स्तरीय क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता में जीते मैडल,बनी ओवर आल चैंपियन।जहा सागर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता में जबलपुर के महिला पुरुष खिलाड़ियो ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आल ओवर चैंपियनशिप जीती वही सभी वर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त कर मैडल जीते वही जबलपुर आगमन पर खिलाड़ियो का सम्मान किया गया,वही जबलपुर के खिलाड़ियो ने जबलपुर का नाम रौशन करते हुए इस जीत की खुसी जाहिर की। 3 जबलपुर नए वर्ष के आगमन को लेकर नागरिको में जश्न का माहौल देखा जा रहा है जहा लोग नए साल को लेकर पिकनिक मनाने पर्यटक स्थल की ओर रुख कर रहे है,वही कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है,जहा जिला कलेक्टर और पुलिस विभाग ने कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की है,वही पर्यटक स्थलों पर कन्ट्रोल रूम बनाये गए है,जहा पिकनिक मनाने आने वाले लोगो को भीड़ एकत्रित करने न करने की हिदायत दी जा रही है साथ ही बिना मास्क वालो के लिए एंट्री निषेध की गई है वही उन पर जुर्माना कार्यवाही के भी निर्देश दिए है,साथ ही शराब शौकीनों पर भी कार्यवाही किये जाने आदेश दिए गए है,जहा बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रशासन की सख्ती और तेज होने के आसार दिखाई दे रहे है 4 राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष संभागी कार्यालय में संजय भाटिया को खबर मिली की एक महिला को कोई बड़ा पत्थर मेजर केराना के पास छोड़ गया है जो 4 दिन से परेशान है उसके पैर में चोट लगी है और पैर सूजा हुआ है चलते भी नहीं बन रहा बहुत तकलीफ हो रही है और ठंड का समय भी है संभागीय अध्यक्ष के सदस्यों ने निरीक्षण करते हुए उसकी तकलीफ को समझा और उसे तुरंत 108 एंबुलेंस में विक्टोरिया अस्पताल में एडमिट कराया मानव सेवा ही परमो धर्म है संभागीय अध्यक्ष ने बताया जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं करते हैं ऊपर वाला सब उनसे करवा रहा है भगवान ही बेसहारा का सहारा बनाकर समाजसेवियों को उन अस्वस्थ बेसहारा के पास पहुंचा रहा है 5 अयोध्या में जिस तरह से रामजन्म भूमि मंदिर बन रहा है उसी तरह ही मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जन्म भूमि पर कृष्ण मंदिर अयोध्या के बाद मथुरा में निर्माण होना चाहिए आज ये पूरा देश चाह रहा है,यह कहना है,आनंदम धाम ट्रस्ट वृंदावन के संत रितेश्वर महाराज का......जबलपुर पहुंचे आनंदम धाम ट्रस्ट वृंदावन के संत रितेश्वर ने कृष्ण जन्म भूमि मंदिर निर्माण की मांग उठने पर खुशी जाहिर करते हुए कि आज सारे देश की भावना है कि अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बने.... 6 एक नामी तम्बाकू के ब्रांड का चोरी छिपे ट्रेड मार्क उपयोग करने वाले व्यापारी की गुरुवार को शामत आ गई।जबलपुर के हनुमानताल इलाके के शुक्रवारी बजरिया में विजय जैन के गोदाम में इस सिलसिले में छापा डाला गया।छापे के दौरान तम्बाकू ब्रांड के ट्रेड मार्क का उपयोग पाया गया और बड़ी संख्या में उस माल को जब्त किया गया।दरअसल तम्बाकू के शेर छाप ब्रांड के ट्रेड मार्क का उपयोग करने के सम्बंध में दिल्ली की अदालत में स्थगासा दायर किया गया था।अदालत के आदेश पर टीम का गठन हुआ जिस पर छापे की कार्यवाही की गई। छापे के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से हनुमान ताल थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। 7 आज सेवा भारती महाकौशल प्रांत के द्वारा पारे होम्योपैथिक फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री नगर अधारताल में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ हेमराज कनौजिया , डॉ रीता शर्मा ,डॉ अंकुर रजक डाइटिशियन दीप्ति आनंद पारे,व अनुश्री होम्योपैथिक कॉलेज के डॉक्टर व स्टाफ का सहयोग मिला शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कृषि विभाग के भाग संघचालक अनिल गुप्ता ,प्रांत सेवा प्रमुख महेश सोनी, सेवा भारती प्रांत सचिव अनिल शर्मा, आनंद सोनी ,आनंद पारे की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे सैकड़ो लोगो को निःशुल्क परामर्श व दवाई वितरित की गई । 8 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से पंद्रह से अठारह वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने जिले में तीन जनवरी से नौ जनवरी तक चलाये जाने वाले टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील की है । शर्मा ने कहा कि नागरिकों से मिले सहयोग के फलस्वरूप जिले के 18 वर्ष से अधिक की आयु के लगभग सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है ।