1 सिंगोड़ी में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, पत्थरबाजी की घटना के बाद गरमा गया माहौल 2... 31st की नाईट पुलिस की होगी शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर, कोतवाली टीआई ने दी होटल संचालकों को हिदायत 3 एक महीने से गांव में नहीं है बिजली, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन से की शिकायत 4 कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, समीक्षा के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश 5 ... 9 लाख की ठगी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, जुन्नारदेव पुलिस ने की कार्यवाही 6 दिल्ली पब्लिक स्कूल आया जिले में अव्वल, राष्ट्रीय शैक्षिक भारतीय विद्यालयीन सर्वेक्षण में मिला स्थान 1 छिंदवाड़ा शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सिंगोड़ी में गुरुवार को भाजपा और कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पुतला दहन को लेकर जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटना देखने को मिली। इस बीच गुस्साए राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहनों पर भी पथराव शुरू कर दिया।जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पत्थरबाजी की घटना से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के दर्जनभर कार्यकर्ता घायल हुए हैं। जबकि चार पुलिसकर्मियों को भी इस विवाद में चोट लगने की बातें सामने आई है। घायल लोगों को उपचार के लिए अमरवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। 2 31 दिसंबर और न्यू ईयर में शहर की होटलों में हुड़दंग ना हो तथा होटल संचालक कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन करें इसे लेकर गुरुवार के दिन एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत शहर की होटलों का निरीक्षण करने पहुंचे।जहां पर उन्होंने होटल संचालकों से चर्चा करते हुए उन्हें कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही रात 11:00 बजे तक ही होटल संचालित करने और नाइट कर्फ्यू का पालन करने निर्देश दिए है। 3 पांढुर्णा तहसील के ग्राम बिरौलीपार में बीते 1 महीने से बिजली की सप्लाई बंद है।जिसे लेकर आक्रोशित किसान गुरुवार को गोंडवाना महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह कुसरे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे।कृषकों ने बताया कि उनके गांव में एक महीने से बिजली बंद होने के कारण खेतों में लगी गेहूं,चना और अन्य फसलें सूख चुकी है। जबकि बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार आवेदन करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कराए जाने की मांग की। 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई ।जिसमें कलेक्टर ने राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 5 महिला स्व सहायता समूह को रोजगार देने के बहाने बैंक से लोन लेकर फरार होने वाले दो आरोपियों को जुन्नारदेव पुलिस ने 3 साल बाद पकड़ा है।जिन्हें पकड़ने के बाद गुरुवार के दिन न्यायालय में पेश किया गया।जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्यवाही में जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।जिन्होंने अपनी पुलिस टीम की मदद से आरोपियों को मौके पर दबोच कर उन्हें अदालत में पेश किया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों पर 9 लाख रुपए गबन का आरोप था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही इनके ऊपर 420 का मुकदमा दर्ज किया था। इसमे मुख्य मास्टरमाइंड लक्ष्मी ढाकरिया रामकुमार मोदी फरार चल रहे थे। आज जुन्नारदेव पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 6 पूरे देश में किए गए 15 वे वार्षिक राष्ट्रीय शैक्षिक भारतीय विद्यालयीन सर्वेक्षण में दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा ने शैक्षिक पायदान में मध्यप्रदेश में सातवां एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।यह सर्वे विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं समेत शिक्षा की स्तरीय गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के आधार पर दी जाने वाली समस्त सुविधाओं के आधार पर किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश के 4 विद्यालयों ने पूरे राष्ट्र में स्थान प्राप्त किया वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा ने भी मध्यप्रदेश में सातवा और पूरे छिंदवाड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय के संचालक विरेंद्र सतीजा,निकिश सतीजा,विद्यालय की संचालिका कशिश सतीजा ने इस उपलब्धि पर प्राचार्य हबीब खान समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है। 7 परिवार के साथ अपने ग्रह ग्राम तामिया जाकर छुट्टियां बनाना साहू परिवार को महंगा साबित हो गया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने इनके सुने घर को निशाना बनाकर 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।सूचना के बाद बुधवार की देर शाम धर्म टेकड़ी पुलिस और सीएसपी मोतीलाल कुशवाह खुद मौके पर जांच करने पहुंचे। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि महाराजा लॉन के पीछे प्रगति लॉन के समीप रहने वाले राजेंद्र साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मंगलवार के दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ ग्रह ग्राम तामिया गए थे।इस दौरान उनके घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 5 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। 8 परासिया रोड पूजा लॉन के पास स्थित सेंट्रल प्लाजा में बनी रोमन आइलैंड से रेडीमेड कपड़े,जूते,पर्स,घड़ी चुराने के साथ कैश काउंटर से 75 हजार रुपये नगद चुराने के आरोप में अदालत में 3 आरोपियों को 3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। 14 जून 2019 को प्रार्थी विशाल गढ़ेवाल ने कोतवाली पुलिस को अपनी दुकान में चोरी होने की शिकायत की थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने खोजबीन कर तीन चोरों को पकड़ा था। जिनके पास से चुराई गई सामग्री और नगद रुपए बरामद हुए थे।उक्त मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा के द्वारा आरोपी सचिन पिता प्रेमसिंह गौहर,अजय पिता मदन गौहर और राजकुमार पिता द्वारकादास लालवानी को 3-3 वर्ष के कठोर कारावास और एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया है।प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी अभयदीप सिंह ठाकुर के द्वारा पैरवी की गई थी। 9 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत रैली, संवाद, प्रश्नमंच, रंगोली, पुरुस्कार वितरण, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियां आयोजित की गयीं ।कार्यक्रम में एनवायके के जिला समन्वयक अधिकारी के. के. उरमलिया, जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक अधिकारी पवन सहगल, इतिहासकार डॉ. अमर सिंह, कालेज के संचालक डॉ. जेमिनी खानवे, नरेंद्र पाल, समाजसेवी विनोद तिवारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्यामल राव सहित अन्य लोग उपस्थित थे 10 शहर में ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे घरों की चार दीवार के अंदर रहने पर भी ठंड से बचाव करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में जिला अस्पताल गेट नम्बर 3 के सामने फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे गुजारा कर रहे लोगो की सुध निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने ली। निगमायुक्त के आदेश पर निगम के प्रभारी राजस्व अधिकारी साजिद खान एवं दल द्वारा खुले आसमान में गुजारा कर रहे लोगो को रेन बसेरा शिफ्ट कराया गया। जिससे उन्हें इस भीषण ठंड से राहत मिले।