Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Dec-2021

चार बार के मुख्यमंत्री इतने नासमझ कैसे भिंड भाजपा शासन द्वारा मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं कराने का जो निर्णय लिया उस पार कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार बार के मुख्यमंत्री इतने नासमझ कैसे हो सकते हैं कि उन्होंने बिना परिसीमन बिना आरक्षण के पहले तो चुनाव कराने की हरी झंडी दे दी अब उन्हें निरस्त करने का तुगलकी फरमान कैबिनेट से जारी करवा दिया उन्होंने कहा आज गांव गांव में लोगों में आपसी रंजिश हो गई है लोगों का रुपया खर्च हो गया है पार्टी बंदी हो गई है इसका जवाब दार कौन होगा उनके सलाहकार ने उन्हें क्या सलाह दी ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव न कराने का मैं स्वागत करता हूं लेकिन लोगों के साथ जो धोखा दिया है उसकी आलोचना करता हूं।