Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Dec-2021

पांढुर्णा नगर में भारतीय स्टेट बैंक का एक एटीएम बीते 3 दिनों से बंद पड़ा है। इस एटीएम में ना बिजली है और ना ही एटीएम परिसर में किसी गार्ड को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। स्टेट बैंक प्रबंधन की इस लापरवाही का नतीजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है।जबकि बिजली नहीं होने के कारण ये एटीएम चोरों को खुली लूट का आमंत्रण दे रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा क्षेत्र के पुराना नाका आरडी स्कूल के कॉम्प्लेक्स में एसबीआई ब्रांच का एटीएम बैंक प्रबंधन की अनदेखी के चलते 4 दिनों से बिजली के अभाव में बंद है।यहां पर रात के समय में पालतू जानवर और कुत्ते सो रहे हैं। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक बी के सिन्हा से चर्चा की तो उनका कहना था कि एटीएम बन्द और अंधेरे में होने की शिकायत उन्हें अभी मिली है। जल्द ही एटीएम को चालू कराए जाने के निर्देश दिए जाएंगे।