Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Dec-2021

1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद चमोली के विकासखंड नन्दानगर मे विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। कहा कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 56 करोड़, 54 लाख, 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए जनपद चमोली के सीमांत धार्मिक तीर्थाटन नगरी जोशीमठ का नाम परिवर्तन कर पौराणिक नाम ज्योर्तिमठ करने की घोषणा भी की। इस दौरान मा. कबीना मंत्री सतपाल महाराज, सांसद एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह,आदि मौजूद रहे। 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी के सम्बंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। चमोली दौरे पर जाने से पहले सीएम धामी ने साफ शब्दों मे कहा है कि हर जनप्रतिनिधि के सामने अपने इलाके के विकास का दबाव होता है। नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।मिलजुलकर बात करके मामले को सुलझा लिया जाएगा। चुनाव नजदीक है सभी को काम अधिक तेजी से कराने की ललक होती है। 3 उमेश शर्मा काऊ ने कहा की किसी प्रकार की नाराजगी नही है और थोड़ा मन मुटाव तो हो ही जाता है केंद्रीय नेतृत्व से और मुख्यमंत्री जी से भी बात हो गई है अब कोई नाराज नहीं है ।इसके साथ ही विधायक ने कहा की बीजेपी को छोड़ कर कोई भी नेता नही जा रहा है उन्होंने नाराजगी को सिरे से ख़ारिज कर दिया । 4 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि अटल जी को उनकी जयंती पर हम कोटि-कोटि नमन करते हैं राष्ट्र के लिए की गई उनकी समृद्ध सेवा से हर वर्ग प्रेरित हैं साथ ही उन्होंने कहा की भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन अटल बिहारी जी ने समर्पित कर दिया इसके साथ ही उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया 5 उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मीडिया से कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की सरकार से कोई नाराजगी नहीं है और इस्तीफा देने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट संपन्न होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री से जब देर शाम कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मेडिकल कॉलेज को लेकर बातचीत हो रही थी उसको लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि जनता की उम्मीदों पर हम खरे नहीं उतर पा रहे हैं। 6 भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अब बीजेपी के नेताओं ने इस सियासी ड्रामे का समाधान कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सरकार से नाराज नहीं है और ना ही उन्होंने कोई इस्तीफा दिया है। 7 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर तिलक लाइब्रेरी स्थित प्रांगण में उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अटल बिहारी वाजपेई की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य अटल बिहारी वाजपेई की बदौलत ही बना है उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई का मसूरी से बहुत गहरा नाता रहा है 8 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व महाकवि अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर आज देहरादून के रिंग रोड में स्थित संस्कार गार्डन में ष्पेट का ष्भूगोल ष्पुस्तक का लोकार्पण किया गया एवं साथ में कवि सम्मेलन भी किया गया इस सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से अलग-अलग बात रखी।