सागर उप नगर की क्षेत्र मकरोनिया में घटित चोरी की वारदातों का सागर एसपी तरुण नायक ने खुलासा किया है। एसपी तरुण नायक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मकरोनिया के दीनदयाल, गौरनगर,पंचदेव मंदिर रजाखेड़ी में चोरी वारदातों को अंजाम दिया गया था। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ। चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।साथ ही चोरी के पुराने अपराधियों और साइबर सेल की मदद ली गई। इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी की चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने ऑटो रिक्शा उपयोग किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से से 8 लाख माल बरामद किया। सागर एसपी तरुण नायक ने चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि।