Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Dec-2021

आज रेहटी में प्लग रन सह स्वच्छता श्रमदान के अंतर्गत स्वच्छता संदेश यात्रा नवीन पार्क से नगर के मेन मार्ग से होते हुए नगर परिषद कार्यलय पहुची जिसके उपरांत नगर परिषद रेहटी द्वारा 35 सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। जिले के सभी नगर परिषद क्षेत्रों में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। दरअसल नगर परिषद रेहटी द्वारा स्त्रोत पर कचरा पृथ्ककरण को लेकर मुहिम चलाई गई। इससे कचरे का निपटान हुआ और नगर भी स्वच्छ हुआ। नगर परिषद द्वारा इस कार्य में लगे करीब 35 कर्मियों का सम्मान करके उन्हें आगे भी इसी तरह काम करने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह का आयोजन नगर परिषद कार्यालय पुराने बस स्टैंड पर किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों, नगर परिषद कर्मचारियों सहित आम लोगों कोे स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी से अपील की गई कि वे अपने नगर को स्वच्छ रखने में नगर परिषद की मदद करे और अपने आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखें। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनि सहित नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।