Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Dec-2021

1 पांढुर्ना रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज नहीं होने के बावजूद भी शुक्रवार को दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को इमरजेंसी के लिए रोकना पड़ा।दरअसल इस ट्रेन में समस्तीपुर बिहार की एक गर्भवती महिला चांदनी सहानी अपने पति और रिश्तेदारों के साथ सवार हुई थी। इटारसी के पास ट्रेन पहुंचने पर महिलाओं को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके चलते ट्रेन के डिब्बे में ही अन्य महिलाओं के सहयोग से चांदनी को सुरक्षित प्रसव चलती ट्रेन में कराया गया। इस बीच जैसे ही ट्रेन पांढुर्णा स्टेशन पहुंची वहां पर स्टॉपेज नहीं होने पर भी स्टेशन मास्टर द्वारा इमरजेंसी स्टॉपेज कराते हुए ट्रेन रुकवाई गई।जहां महिला और उसके पति को रेलवे विभाग के द्वारा एंबुलेंस मुहैया कराई गई। ताकि वे नजदीकी अस्पताल में जाकर समुचित इलाज करवा सके। 2 शासन द्वारा प्रदेशभर के पटवारियों को जियो टैग के माध्यम से ऑनलाइन खेतों की जमीन का गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें पटवारियों को प्रत्येक ग्राम के खेतों में जाकर वहां से ऑनलाइन टैगिंग करनी होगी। इसे लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ की जिला इकाई के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें पटवारी संघ ने जमीन की गिरदावरी जिओ टैग से ऑनलाइन नहीं करवाने की बात कही है।पटवारी संघ का कहना है कि जिले में कई जगह नेटवर्क नहीं रहता है। ऐसी स्थिति में पटवारियों को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जबकि इस काम को करने में काफी ज्यादा समय लग रहा है। इसके अलावा पटवारियों कि ड्यूटी निर्वाचन और वैक्सीनेशन कार्य में भी लगाई गई है। जिससे गिरदावरी का काम नहीं हो सकता। 3 कोयलांचल के बहुचर्चित रविंद्र दास उर्फ बाबू हत्याकांड के 14 आरोपियों को अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को आरोपी और सहआरोपी बनाया था। जिन्हें अदालत द्वारा दोषमुक्त करार दिया गया है। गौरतलब है कि 22 मार्च 2015 को बड़कुही गोलाई में रवींद्र दास उर्फ बाबू की रात साढ़े 8 बजे से 9 बजे के बीच में धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मृतक बाबू बड़कुही में अपने घर के नजदीक चाय की टपरी में बैठा हुआ था। उस वक्त अचानक बिजली गुल होने के बाद बाबू पर हमला हुआ था।इस मामले में आरोपी रूपेश मर्सकोले,संदीप मर्सकोले,उमेश मर्सकोले,राहुल लोधी सहित अन्य सभी आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया है। 4 पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद नाम वापसी की तिथि भी समाप्त हो चुकी है।निर्वाचन संबंधी कार्यों में लापरवाही की शिकायत को लेकर शुक्रवार को पांढुर्णा क्षेत्र के प्रतिनिधि,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर प्रतिनिधियों ने बताया कि पांढुर्णा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन कार्य में मनमानी की जा रही है।टेमनीकला जनपद सदस्य को बिना पर्ची के फार्म उठवा दिया है।जबकि जो पंच का प्रत्याशी नामांकन उठाना चाहता था उसका फॉर्म निरस्त नहीं किया गया। 5 छिंदवाड़ा से इंदौर जाने वाली पेंचवेहली ट्रेन बंद होने के विरोध में शहर कांग्रेस के द्वारा शुक्रवार के दिन स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने रेल सुविधाओं में कमी के लिए केंद्र की मोदी सरकार की जमकर निंदा की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से छिंदवाड़ा जिले में रेल सुविधाएं बढ़ने की बजाए घटती जा रही है।कांग्रेस ने नागपुर जाने वाली ट्रेन का समय सुबह 6 बजे किए जाने के साथ ही यह ट्रेन चौरई से चलाए जाने की मांग की। 6 कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के चलते एक बार फिर शहर में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लग गया है। बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर भी अब पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।जिसमें उनके ऊपर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस के द्वारा छिंदवाड़ा शहर में रात के वक्त लगातार गश्त की जा रही है। जिसमें सीएसपी मोतीलाल कुशवाह और कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत सहित उनकी टीम शामिल है। बीती रात कोतवाली पुलिस के द्वारा स्थानीय मोहन नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।जहां पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के साथ ही वाहन पर तीन सवारी करने वाले लोगों पर भी कार्यवाही की गई। 7 सुशासन दिवस के अवसर पर स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को प्रबंधन द्वारा सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओं ने सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने की शपथ ली। 8 दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर सर्किट हाउस में उन्होंने अल्प प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने का विरोध किया। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी समाज के लोगों को आरक्षण नहीं देने के विरोध में भोपाल में संगठन द्वारा एक विशाल आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए दलित पिछड़ा समाज संगठन के द्वारा प्रत्येक जिले में सभा ली जा रही है।इसी संदर्भ में आज स्थानीय रघुवंशम लॉन में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें उज्जवल अनिरुद्ध डोले,पवन साहू, मिंटू सनोड़ीया,आकाश डोले,गगन डेहरिया सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे। 9 पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय एमएलबी स्कूल में मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 10 अरिहंत एकेडमी में शुक्रवार को स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया।जिसमे अरिहंत एकेडमी के चेयरमैन संजीव जैन के कुशल मार्गदर्शन में एआईए डायरेक्टर और नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर दीपक राज जैन ने शाला परिवार सहित विद्यार्थियों को स्वच्छ छिन्दवाड़ा सुंदर छिन्दवाड़ा बनाने का संकल्प दिलाया। 11 अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर खजरी रोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित हुई। 12 ठंड के मौसम को देखते हुए शहर में समाजसेवियों के द्वारा गरीबों की मदद करने का क्रम जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार के दिन समाजसेवी दयानंद चौरसिया और उनके मित्र राहुल के द्वारा सुबह के समय में काम करने वाले मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को स्वेटर,हैंड ग्लोब्स, मफलर और ऊनी टोपों की आवश्यकता अनुसार खरीदी कराई गई। इस नेक पहल के लिए मजदूर तबके ने समाजसेवी दयानंद चौरसिया और उनके मित्र राहुल का आभार माना है। 13 केश शिल्पी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित सरेठा के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की अनुशंसा पर छिंदवाड़ा जिले में केश शिल्पी नगर अध्यक्ष पद के लिए मनोज सरेठा और नगर उपाध्यक्ष पद के लिए उमेश बंदेवार की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया है। 14 स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में युवा उत्सव का कार्यक्रम चल रहा है।जिसके अंतर्गत विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है।इसी क्रम में शुक्रवार के दिन एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य,एकांकी,मूक अभिनय,मिमिक्री सहित सांगीतिक पक्ष के तहत विविध विधाओं का आयोजन कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ।जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर समस्त कॉलेज प्रबंधन के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा 15 पांढुर्णा एनएसयूआई ने बढ़ती महंगाई के विरोध में मोटरसाइकिल रैली निकाली। जिसमें महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।इस अवसर पर एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अवेज सौदागर सहित ब्लाक एनएसयूआई के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 16 नगर निगम के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय खजरी रोड और भरतादेव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया।इस कार्यवाही में राजस्व अधिकारी साजिद खान,सलीम कुरेशी,शेखर पटेल,धर्मेंद्र महरे वीरेंद्र कटारिया ,दुर्गेश रघुवंशीअनिरुद्ध बैस शामिल थे। 17 ओबीसी महासभा के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री,राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें ओबीसी महासभा ने पंचायत चुनाव में 50ः आरक्षण दिए जाने की मांग की है।