1 परासिया के सबसे व्यस्त इलाके तहसील परिसर के पास दो युवकों ने एक वकील पर चाकू और तलवार से हमला कर हत्या कर दी। घटना एक बजे के आसपास की है। वकील कम्प्यूटर शॉप में कोई कागज टाइप करवा रहा था। इस बीच धारदार हथियार लेकर दो युवक आये। वकील पर पहले वहीं हमला किया। घायल होने के बाद वकील सामने के पैट्रोल पंप की ओर भागा। हमले में वकील रितेश चौरिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम मनोज प्रजापति, एसडीओपी अनिल शुक्ला, टीआई प्रतिक्षा मार्को मौके पर पहुँचे। जिसके बाद वकील को पुलिस टीम द्वारा अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रमपुरी टोला निवासी शुभम और सौरभ चौरसिया को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड की वजह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी हुई। 2 पंचायत चुनाव में प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 20 दिसंबर नामांकन का अंतिम दिन था।जिसमें दोनों चरणों में ओबीसी सीट छोड़कर पंच,सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए एसटी, एससी और सामान्य वर्गों की सीटों पर नामांकन के लिए फॉर्म लिए गए।प्रथम और द्वितीय चरण के नामांकन के बाद नामांकन की समीक्षा 21 दिसंबर को होगी और नाम वापसी 23 दिसम्बर तक की जा सकेगी।उसी दिन मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।और फिर प्रथम चरण के लिए मतदान 6 जनवरी और द्वितीय चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा। 3 पांढुर्णा विकासखंड की ग्राम पंचायत गुर्जरखेड़ी में पंचायत चुनाव का पूरी तरह से विरोध किया जा रहा है।यही वजह है कि 20 दिसंबर को नामांकन भरने की आखिरी तारीख होने के बाद भी इस गांव से किसी भी ग्रामीण ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम ग्रामीणों को समझाइश देने तहसीलदार और जनपद सीईओ भी पहुंचे थे। परंतु इसके बावजूद भी इस ग्राम से किसी ने भी नामांकन दाखिल करने में रुचि नहीं दिखाई।बता दे कि ग्रामीण पहले से ही अपनी सड़क और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य मांगों को लेकर पंचायत चुनाव का विरोध कर रहे हैं।उनका कहना है कि यदि अभी भी प्रशासन द्वारा उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आगामी समय में विधानसभा और लोकसभा चुनाव का भी ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाएगा। 4 स्थानीय ईएलसी चौक के पास स्थित एकता पार्क की हालत काफी दयनीय हो गई है। इस पार्क में बीते 2 सालों से बच्चों के लिए चलाई जाने वाली रेलगाड़ी बंद पड़ी हुई है। जबकि ट्रेन खड़े करने के लिए बनाया गया शेड भी अब साफ-सफाई के अभाव में जंग खाने लगे हैं। एकता पार्क छिंदवाड़ा शहर का सबसे पुराना और बच्चों के लिए पसंदीदा पार्क है। जो बीते कई महीनों से अपनी बदहाली पर रो रहा है। जबकि नगर निगम के अधिकारियों का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। यहां पर आने वाले बच्चे अक्सर पार्क और ट्रेन बंद होने के कारण मायूस होकर वापस घर लौट जाते है। 2 साल से पार्क में ट्रेन बंद होने से एक तरफ जहां लाखों रुपए की ट्रेन कबाड़ में तब्दील हो रही है।वहीं दूसरी तरफ ट्रेन की पटरी भी अब देखरेख के अभाव में दम तोड़ रही है। 5 नर्मदा मिशन के संस्थापक भैयाजी सरकार का एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन हुआ। जिसमे भैयाजी सरकार,छिंदवाडा नर्मदा मिशन परिवार द्वारा कालीरात घाट में की जा रही कारसेवा में उपस्थित रहे। गौरतलब है कि भैयाजी सरकार के द्वारा नर्मदा व अन्य जीवन दायिनी नदियों के संरक्षण संवर्धन की मांगों को लेकर विगत 428दिनों से अन्न,आहार का त्याग कर सत्याग्रह किया जा रहा है।साथ ही लोगो मे जनजागरूकता के लिए निरंतर आमजनों से भेंट कर इस विषय पर संवाद स्थापित किया जा रहा है।इसी कड़ी में वे आज कारीरात घाट पर नर्मदा मिशन परिवार छिंदवाड़ा द्वारा की जा रही कार सेवा में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सतीश मिश्र,डॉ हितेश मिश्र,काका अग्रवाल,रॉबिन सरकार,योगेश टांडेकर,सौरभ सूर्यवंशी,श्याम रघुवंशी,लेखराम वर्मा,पवन ठाकरे एवं नर्मदा मिशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 6 मध्य प्रदेश मांझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ के द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मध्य प्रदेश माझी मछुआ नाविक श्रमिक संघ के द्वारा मछुआ कल्याण संघ का गठन करने,सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सहित अन्य मांगे राज्य शासन से की गई है। 7 तब्लीगी जमात,दारुल उलूम देवबंद और पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सोमवार के दिन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न कट्टरवादी संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है। 8 छिन्दवाडा विश्वविद्यालय की व्हालीबाल महिला एवं बास्केटबाल महिला प्रतियोगिता में सहभागिता नही हो पाई। इसे लेकर छात्र महासंघ के द्वारा सोमवार को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया।जिसमें छात्र संघ के द्वारा छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की सहभागिता वित्तीय व्यवस्था के साथ सुनिश्चित करने की मांग की गई। 9 स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर छिंदवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डीसीए क्रिकेट चौंपियनशिप में आज 2 मैच खेले गए। जिसमे आज का पहला मैच एसएस क्लब छिन्दवाड़ा व नवचेतना अमरवाड़ा क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।जबकि दूसरा मैच कारपोरेट रेंजर्स क्लब छिन्दवाड़ा व एम एस क्लब छिन्दवाड़ा के मध्य खेला गया। मैच मे खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया 10 नगर निगम ने सोमवार को स्थानीय मानसरोवर कॉम्लेक्स और राजीव गांधी प्राइवेट बस स्टैंड में 16 दुकानदारों के पास से 15 किलो अमानक पॉलिथीन जप्त की गई। जिन पर निगम ने 3,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया । कार्रवाई में रामवृक्ष यादव,सुनील मालवी,अनिल लोट और वार्ड सुपरवाइजर शरद गोदरे,मनीष बहोत,आशीष सारवान शामिल थे।