नगर पालिक निगम के द्वारा इस बार शहर में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर कोई खासी पहल नहीं की जा रही है। शायद यही वजह है कि नगर पालिक निगम स्वच्छता की रैंकिंग में लगातार पिछड़ता जा रहा है। शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वर्ष 2020 में नगर पालिक निगम के द्वारा शहर में जगह-जगह स्वच्छता का संदेश देने के लिए पेंटिंग बनाई गई थी जिसमें वर्ष 2020 लिखा हुआ था अब पेंटिंग पुरानी हो चुकी है लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 2020 की जगह री राइट करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 लिखा जा रहा है। ध्यान देने की बात यह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए स्वच्छता पर खर्च करने निगम द्वारा लाखों रुपए का बजट निकाला जाता है। स्वच्छता का संदेश देने वाली पेंटिंग के लिए भी निगम ने बजट तो पास किया होगा लेकिन यह बजट अब कहां गया इसे लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है।