क्षेत्रीय
जबलपुर में ठक्कर ग्राम के बस्ती वालो ने उन्हे हटाए जाने को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया बस्ती वासियों का कहना है कि यहां पिछले 30 सालों से 70 से 80 परिवार यहां रह रहे है लेकिन अब जमीन पर कुरैशी परिवार अपना कब्जा बता कर उन्हे यहां से हटा रहा है जबकि यह जमीन नगर निगम के अधिग्रहित है ।