Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Dec-2021

1 तारक मेहता के मिस्टर अय्यर पहुँचे छिंदवाड़ा, जिले को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का दिया संदेश 2कमलनाथ बोले- बीजेपी सरकार ने सही तरीके से कोर्ट में पेश नही किया केस, ओबीसी आरक्षण समाप्त करने का हम कड़ा विरोध करते हैं 3 यातायात थाने से चोरी हुई ऑटो की बैटरी, डीएसपी बोले हमारे पास नहीं आई शिकायत 4 सोनपुर में लगा नेत्र शिविर, 200 मरीजों ने कराई आंखों की जांच 5 दूल्हा दुल्हन की कार पलटी, अमरवाड़ा छिंदवाड़ा मार्ग पर हुआ हादसा 1 मध्यप्रदेश ने एक्टिंग की दुनिया में कई ऐसे एक्टर दिए हैं जिन्होंने अपना जौहर दिखाया है। ऐसे ही अभिनेता हैं तनुज महाशब्डे जिन्होंने अपने अभिनय से लोहा मनवाया। तनुज महाशब्डे ने कई टीवी सीरियलों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान तारक मेहता के उलटा चश्मा से मिली। इस सीरियल में तनुज, कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का किरदार निभा रहे हैं जिसमें वो बबीता जी के पति बने हैं। इसमें वो साइंटिस्ट बने हैं जो एक साउथ इंडियन हैं। आज तारक मेहता के सुप्रसिद्ध एक्टर तनुज यानी कि मिस्टर अय्यर डॉक्टर प्रकाश टाटा के साथ मारुति के शोरूम कुणाल मोटर्स पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुणाल मोटर्स के संचालक गोपी मिगलानी से औपचारिक भेंट की। इस दौरान ईएमएस से चर्चा में तनुज महाशब्डे ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के देवास के ही रहने वाले हैं।पहली बार प्रकाश टाटा के साथ वे छिंदवाड़ा आए हैं।यहां का वातावरण उन्हें काफी पसंद आया। छिंदवाड़ा की खुशहाली और हरियाली ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया है।उन्होंने तारक मेहता सीरियल की ओर से छिंदवाड़ा जिले को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की प्रेरणा दी है।उनका कहना है कि जिले के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वह अपने शहर को स्वच्छ रखें। इस दौरान कुणाल मोटर्स के किशोर मिगलानी भी मौजूद थे। 2 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण रद्द करने के फैसले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोर्ट में मध्य प्रदेश का केस सही तरीके से पेश नहीं किया । हम इस बात का पूरा विरोध करते हैं। कमलनाथ ने चुनाव में पिछड़ी जाति ओबीसी का आरक्षण समाप्त किए जाने को लेकर कहा कि पिछड़ी जाति ओबीसी का आरक्षण को समाप्त किया गया है।हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। फैसला आने के बाद पहली बार पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरक्षण मुद्दे पर साफ तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनके इस बयान से यह तो साफ हो गया कि वे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले से खुश नहीं है। 3 आधुनिक परिदृश्य को समझते और आज की परिस्थितियों को देखते हुए अब कार्यकर्ताओं को भी तकनीक से जुडना होगा। तकनीक के माध्यम से ही आप अपनी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं साथ ही लोगों से जुड़ सकते हैं। मैं जानता हूं मेरे अपने छिंदवाड़ा जिले का प्रत्येक नागरिक सच्चा, सीधा, सरल और ईमानदार है। छल कपट की राजनीति से इन्हें कोई लेना देना नहीं और इस सरलता का पूरा लाभ विपक्ष उठाता आ रहा है। अब हमें इससे सावधान होना पड़ेगा। उक्त उदगार शनिवार को स्थानीय शहनाई लॉन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने व्यक्त किए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा जोर-जोर से बोलकर झूठ को भी सच साबित कर देती है। मुझे आप सभी पर पूरा भरोसा है, आप लोगों के काम और विश्वास से ही मुझे बल मिलता है। आप कांग्रेस की संस्कृति से प्रभावित है, इसलिए आप आज यहां अपना घर छोड़कर आए हैं यही कांग्रेस की संस्कृति है, इसी संस्कृति पर हमला हो रहा है। धर्म और संस्कृति को बांटने का प्रयास किया जा रहा है।आयोजित सम्मेलन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, नेहा सिंग, महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे। 4 जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने शुक्रवार देर शाम तक छिंदवाड़ा जिले के 25 गांवो का दौरा किया। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा सांसद नकुल नाथ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सांसद नकुल नाथ में मीडिया से चर्चा में बताया कि उनके द्वारा छिंदवाड़ा जिले के विविध ग्रामों का द्वारा किया गया है जहां पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे दिल्ली जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से पत्र लिखकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने की मांग करेंगे 5 परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए ऑटो वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बिना परमिट और दस्तावेजों के चलने वाले ऑटो को जब्ती करने की भी कार्यवाही परिवहन विभाग और यातायात विभाग द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दर्जनभर ऑटो यातायात थाने में खड़े कराए गए थे। जहां से ऑटो की बैटरी चोरी होने की शिकायतें सामने आ रही है। ऑटो चालको ने बताया कि यातायात थाने से शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 4 से 5 ऑटो की बैटरी चोरी हो चुकी है। इसकी जानकारी उन्हें आज सुबह लगी है। वहीं इस मामले में यातायात डीएसपी सुदेश सिंह का कहना है कि उनके पास अभी तक किसी भी ऑटो संचालक ने बैटरी चोरी होने की शिकायत नहीं की है।नियम के मुताबिक ऑटो जप्त करने के बाद उसकी जवाबदारी वाहन मालिक की ही होती है। ऐसा क्या कर यातायात पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है। जबकि ऑटो चालक बैटरी चोरी होने से परेशान होते नजर आ रहे है। 6 सामाजिक सरोकार में अग्रणी संकल्प वेलफेयर सोसाइटी एवम लायंस क्लब छिंदवाड़ा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में सोनपुर मल्टी में निःशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन समिति के संदीप अग्निहोत्री,अजय पालीवाल और चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक नेत्र रोगियों ने अपने आंखों की जांच कराई है। जिसमे 30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए है। इन मरीजों को लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया में ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया है। 7 अमरवाड़ा-छिंदवाड़ा मार्ग पर शनिवार सुबह एक चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पर पलट गया। जिसमें सवार बारात से लौट रहे दूल्हा दुल्हन सहित अन्य दो लोग शामिल थे। इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। 8 शुक्रवार की देर रात सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, और कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण करने निकले।इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही दुकानों के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। 9 हम फाउंडेशन भारत द्वारा छात्राओ को शिक्षा से जोड़ने व शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने कैलाश नगर कन्या माध्यमिक शाला मे शिक्षण सामग्री वितरित की गई।यह सामग्री हम फाउंडेशन भारत के सदस्य याशी रिन्कू मिगलानी के जन्मदिन के अवसर पर मिगलानी परिवार के सहयोग से वितरित की गई।कार्यक्रम मे हम फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष निषिकांत चौधरी,पूर्व नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी,दीपक मिगलानी,हम फाउंडेशन के प्रांत प्रमुख सत्येन्द्र ठाकुर,रिन्कू मिगलानी ,पान्दुर्ना नगरपालिका अध्यक्ष पालीवाल,मुकुल सोनी,श्यामल राव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 10 दत्तात्रेय मंदिर खिरका मोहल्ला में शनिवार को भगवान दत्तात्रेय जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें मंदिर समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम में मौजूद हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के दिन भगवान दत्तात्रेय की समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। दत्तात्रेय मंदिर में आज आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पहुंचे।जिन्होंने भगवान दत्तात्रेय की विधिवत पूजा अर्चना की। 11 जुन्नारदेव में प्रथम नगर आगमन पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों के द्वारा विश्राम गृह में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ज्योति डेहरिया का भव्य रूप से स्वागत किया गयाद्य इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि मेरा प्रयास संगठन को मजबूत करना है। स्वागत समारोह में प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष नत्थन शाह कवरेती ने कहां की युवाओं को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं संगठन के विस्तार के लिए पार्टी पूर्ण रूप से प्रयासरत है । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के महामंत्री प्रवीण सोनू चौहान , मेष लाल चंचल , महिला मोर्चा की अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 12 वन विभाग के अमले ने सागौन से भरी एक महिंद्रा पिकअप वाहन को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि पांढुर्णा मार्ग में एक महिंद्रा पिकअप वाहन में अवैध रूप से सागौन की ढुलाई चल रही है। सूचना के आधार पर एसडीओ अखिल बंसल के निर्देश पर उप मंडल अधिकारी प्रमोद चोपड़े के मार्गदर्शन में परीक्षेत्र अधिकारी शिव कुमार गुर्जर के द्वारा महिंद्रा पिकअप वाहन की चेकिंग की गई। जिसमें अवैध सागौन पाई गई। इस मामले में वन विभाग के अमले द्वारा पिकअप वाहन के ड्राइवर प्रभाकर कवरेती के ऊपर वन विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।