Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Dec-2021

1 नगर के वार्ड नंबर २० स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर का गत दो वर्षो से चल रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मंदिर करीब ११० वर्ष पुराना होने से जर्जर हो गया था जिसका जीर्णोद्वार निर्माण कार्य किया गया है। मां अन्नपूर्णा मंदिर के नाम पर दर्ज संपत्ति नगर के प्रेमनगर के गली नंबर ५-६ में स्थित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया और अपने नाम पर हस्तांतरित करना चाह रहे है। इस संबंध में मां अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी इसकी जानकारी दी । न्होंने बताया कि ३० जनवरी से ६ फरवरी तक मां अन्नपूर्णा मंदिर में ८ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 2 मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बालाघाट के तत्वाधान में 17 दिसंबर को पेंशन दिवस के अवसर पर जिला अधिवेशन का आयोजन स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल भवन में आयोजित हुआ। जिसमें पेंशनरों की समस्याओं को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने चर्चा की। इस दौरान संगठन के द्वारा पेंशनरों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मु यमंत्री व वित्त मंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 3 शासकीय उच्च माध्यमिक शाला तिरोड़ी के शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। मतदाता जागरूक रैली तिरोड़ी के शासकीय उच्च माध्यमिक शाला से महादेव चौक बाजार चौक, आंबेडकर चौक, मोबाइल ऑफिस, चांदनी चौक होते हुए स्कूल पहुंची। छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती लेकर मतदान करने के लिए जागरूक किया । इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 4 त्रिस्तीय पंचायत के लिए जहां कांग्रेस ने अपने कार्यकाल को दौरान आरक्षण प्रक्रिया की थी लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बदलकर वर्ष २०१४ के आरक्षण पर ही पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने की मंशा से इसे हरी झंडी दे दी थी। जिस पर कांग्रेस ने हाईकोर्ट पहुचकर याचिका दायर की थी लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुृरूवार को हुई सुृनवाई में मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव पर स्टे लगा दिया है। इस मामले पर 27 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि ओबीसी आरक्षण आधार पर पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएं। वहीं निर्देश को न मानने पर पंचायत चुनाव रद भी किए जा सकते हैं। 5 नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी धर्मेद्र नेवारे को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश आनंद प्रिय राहुल ने 10 साल के सश्रम कारावास के साथ 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। 6 बालाघाट इंद्रजीत प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को देवधर क्रिकेट क्लब वारासिवनी सी 9 किंग्स सुपर के बीच खेला गया जिसमें सी 9 पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित भी शहर में 203 रन बनाए जवाब में देवधर वारासिवनी के बल्लेबाज लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रहे जिससे सी 9 में जीत कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मैच में अतिथि के रूप में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे,नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राजेश पाठक,समाजसेवी गौरव पारदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अतिथियों के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान किया गया