Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Dec-2021

1 दुल्हन को वापस लेने जा रहे बारातियों से भरी बुलेरो पलटी, पांच घायल 2 परिवहन कार्यालय में कमीशन के नाम पर चल रही दलाली 3 जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण, वरगांव, जाम व सिहोरा स्कूल में पाई गई माकुल व्यवस्था 1 ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम टिटवा के समीप तुमड़ीटोला से दुल्हन को वापस लेने जा रहे (चौथिया) बाराती से भरा बुलेरो वाहन पलटने से चालक समेत ५ बाराती घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए १०८ वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में वाहन चालक सोनू उर्फ कृष्ण कुमार कटरे, बंशीलाल हरदे, प्रवेश पन्द्रे, चिंतामन धुर्वे, रामकुमार हरदे सभी निवासी तुमड़ीटोला शामिल है। 2 सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए चाहे कितने भी प्रयास कर ले लेकिन भ्रष्टाचार कभी नहीं रूक सकता ऐसा ही सभी विभागों मेें से एक परिवहन विभाग ऐसा है जहां पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा और दलाली अधिक होने के चलते इस जगह पर केवल कमीशन के नाम पर लूट मची हुई है इस संबंध में जबलपुर एक्सप्रेस के द्वारा गत दिनों प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया था फिर भी परिवहन कार्यालय में मची लूट और कमीशन के नाम पर चल रही दलाली को बंद नहीं किया गया है। गौरतलब है कि अकेले बालाघाट की बात करें तो यहां आरटीओ परिसर में ही २० से ज्यादा दलाल हैं। एक दलाल दिनभर में औसतन कई लोगों के काम करवाता है। हर एक काम के एवज में ४००-१५०० रूपए तक कमीशन के तौर पर लिए जाते हैं। 3 जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी उपाध्याय के द्वारा १५ दिसंबर को लालबर्रा विकासखंड की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी शालाओं में माकुल व्यवस्थाएं पाई गई। ईएमएस से चर्चा में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शालाओं का औचक निरीक्षण किये जाने का क्रम जारी है जिसके तहत उनके द्वारा आज लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव (ला), जाम व सिहोरा सहित संकूलों के अंतर्गत आने वाली शालाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित पाए गये एवं अध्यापन कार्य शालाओं में चल रहा है, थोड़ी बहुत खामियां पाई गई जिसमें सुधार लाने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवश्यक निर्देश दिये गये। 4 गीता जयंती पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को बजरंग दल का नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से शौर्य संचलन निकला। शौर्य संचलन नगर के हनुमान चौक से महावीर चौक, गुजरी मेन रोड होते हुए कालीपुतली चौक से आ बेडकर चौक, गोंदिया रोड होते हुए सरस्वती स्कूल पहुंच संपन्न हुआ। संचलन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ में भगवा झंडा लिए जय श्री राम व भारत माता की जय घोष करते हुए पैदल चल रहे थे। शौर्य संचलन में शामिल सभी बजरंगियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम व भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। 5 महारानी लक्ष्मी बाई शास. कन्या. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट द्वारा आज शासन के निर्देशानुसार बालाघाट नगर में स्वच्छता एवं एकल पॉलिथीन उपयोग के प्रतिबंध करने हेतु संस्था के प्राचार्य आर. के लटारे के मार्गदर्शन में संस्था की छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रैली निकाली गई एवं पॉलीथीन हटाओं जीवन बचाओं के नारो द्वारा स्वच्छता करने का संदेश दिया गया। संस्था के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में उप-प्राचार्य व्ही. मंडलेकर के निर्देशन में छात्राओं द्वारा विद्यालय की साफ सफाई की गई। तत्पश्चात छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में इको क्लब प्रभारी माया चौधरी, सहायक प्रभारी मीना टेम्भरे एवं संस्था के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। 6 कोरोना काल के समय मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी। लेकिन बिजली विभाग द्वारा बिल माफ न कर पुराना बिल भी जमा करने मनमानी बिल दिया जा रहा है। कोरोना काल में लोगों की स्थिति काफी दयनीय थी, अब गरीब मजदूर धीरे-धीरे अपनी आर्थिक स्थिति से उभर रहा है लेकिन बिजली विभाग द्वारा पुराना बिल जमा करने बिल दिया जा रहा है, जिसे कोई भी गरीब मजदूर जमा नहीं कर पाएंगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कोरोना के समय का बिल माफ किया जाए नहीं तो पूरे प्रदेश में एआईएमआईएम पार्टी उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी।