Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Dec-2021

पेड़ पर चढ़े भाजपा नेता 1 रुड़की तहसील में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेता जगजीवन राम सुबह सवेरे तहसील स्थित पेड़ पर चढ़ गए । भाजपा नेता अपने साथ ज्वलनशील तेल सहित एक बैग अपने हाथों में लेकर पेड़ पर पिछले कई घंटों से बैठे रहे। जैसे ही यह सूचना तहसील प्रशासन को मिली तो पूरा प्रशासन अमला हिल गया आनन-फानन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और भाजपा नेता को पेड़ से नीचे उतारने की अपील लगातार की गई । अधिकारियों ने आश्वासन दिया जिसके बाद 2 घंटे की मशक्कत के बाद जगजीवन राम खुद ही पेड़ से उतर गए , भारी पुलिस बल केबीच अस्पताल भेजा गया । 2 काफी लम्बे समय से राशन ना मिलने की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने भंगेड़ी गाँव मे सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया । जहाँ दिलशाद नामक राशन डीलर की दुकान और दस्तावेजों में कई अनिमितताए पाई गई। 3 और अब अगली खबर हर्रिद्वार से जहां... एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी रही। जिससे एनएचएम कर्मियों की हड़ताल से दिक्कतें ओर बढ़ सकती हैं। दरअसल आपात सेवाओं में तैनात एनएचएम कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गए है। हड़ताल के कारण अस्पताल में डीईआइसी में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को इलाज नहीं मिल पाया। टीबी के मरीज भी बिना जांच और दवा के निराश लौट गए। इसके साथ ही अन्य सेवाएं भी प्रभावित रही। 4 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आने लगे है, वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे शुरु हो गए हैं । इसी क्रम में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दौरे पर दौरे कर रहे हैं वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कुमाऊ के दौरे पर आ रहे हैं। जिसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समिति टिक्कू ने दी । 5 और अब बात करते है डोईवाला की ... जहां सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड़ से मुक्त करवाने को लेकर यूकेडी कई दिनों से आंदोलन कर रही है और यूकेडी के कई नेता आमरण अनशन पर बैठे है। आज यूकेडी ने डोईवाला सरकारी अस्पताल के बाहर भाजपा ओर कांग्रेस की बुद्धि सुधि के लिए यज्ञ किया।