Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Dec-2021

बिना परमिट के ऑटो चलाने पर कार्यवाही किए जाने के आदेश हाईकोर्ट द्वारा जारी किये जाने के बाद से आरटीओ विभाग द्वारा ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ऑटो चालकों ने आरटीओ कार्यालय में परमिट बनाने जाने पर हो रही परेशानियों व परमिट बनाने कार्यालय आने पर रास्ते में ऑटो पकड़कर कार्यवाही किए जाने पर विरोध जताते हुए जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल से मिलकर परमिट बनाए जाने व ऑटो चालकों पर की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है। जिससे जिला परिवहन अधिकारी द्वारा परमिट बनाने कार्यालय आने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्यवाही नहीं होने का आश्वासन दिया है शासन द्वारा सोसायटियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। लेकिन अभी भी गत वर्ष खरीदी गई धान का खरीदी केन्द्रों से परिवहन नहीं होने से बारदाने में रखी धान खराब हो गई है। खरीदी केन्द्रों में वर्तमान में खरीदी जा रही धान को रखने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में खरीदी केन्द्र प्रभारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन पुरानी धान का परिवहन नहीं हो पा रहा है। धान खराब होने से शासन-प्रशासन को लाखों रूपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। आरटीओ में दलाल सक्रिय हैं। हर काम के लिए कमीशन तय है। यदि आप यह कमीशन न दें तो हो सकता है आपको लाइसेंस के लिए कई बार चक्कर काटना पड़े। अकेले बालाघाट की बात करें तो यहां आरटीओ परिसर में ही २० से ज्यादा दलाल हैं। एक दलाल दिनभर में औसतन कई लोगों के काम करवाता है। हर एक काम के एवज में ४००-१५०० रूपए तक कमीशन के तौर पर लिए जाते हैं। ये २०० मिडिल मैन एक दिन में करीब ६०० लोगों का काम करवाते हैं। यदि काम के औसतन १००० रूपए भी लेते हैं तो इनकी रोजाना की कमाई लाखो पर पहुच जाती है। महीने में कमीशन का यह आंकडा डेढ़ करोड़ रूपए पर पहुंचता है। परिवहन विभाग की तरफ से सभी सर्विस को लोक सेवा गारंटी में शामिल कर लिया है। हर ऑफिस में एक परिवहन मित्र लोगों को गाइड करने रखा, पर वो मिलता ही नहीं। आरटीओ में हेल्पडेस्क है पर यहां सिर्फ यह बताया जाता है कि कौन सी विंडो कहां है? परिवहन विभाग के अफसर इन दलालों को मिडिल मैन कहते हैं। जिले के तहसील मुख्यालय वारासिवनी में नगर पालिका प्रशासन के अधीन शंकर तालाब्र आमा तालाब, बेरबन बोडी तथा अयोध्या बस्ती की बोडी तथा चंदोरी तालाब है। जिनमें से ज्यादातर तालाबों की भूमि पर अतिक्रमण किये जाने से उनके रकबे में कमी आ गई है और तालाबों की भूमि अपने मूल रकबे से आधे से भी कम बच गई है। तालाब की भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा कर कालोनियां बना ली है। जिनका मध्यप्रदेश कालोनाईजर अधिनियम के तहत विधिवत पंजीयन भी नहीं कराया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार प्रजापति बालाघाट नेे प्रकरण क्रं 400895/2012, थाना कोतवाली के अपराध क्रं0 148/2012 में आरोपी मुन्ना पिता बुधराम बर्वे निवासी वार्ड नंबर 11 भटेरा रोड थाना कोतवाली जिला बालाघाट को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी अधि0 1985 के तहत दोषी पाते हुए 06 माह का सश्रम कारावास एवं 1000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। योग की कला को जन-जन तक पहुंचाने की मंशा से शहर मु यालय स्थित शासकीय एमएलबी स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में भोपाल से शासकीय योग प्रशिक्षक म.प्र. देवीदयाल भारती उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकासखंड योग प्रभारी अंजली आसटकर द्वारा योग कला का मंच पर प्रदर्शन कर योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान योग शिक्षक व स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे।