Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Dec-2021

उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री और आठ बार विधायक रहे हरबंस कपूर का रविवार देर रात निधन हो गया. 76 साल के हरबंस कपूर ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर 8 बार के लगतार विधायक बनने का रिकार्ड बनाया.हरबंस कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दुख जताया है. दोनों नेताओं ने हरबंस कपूर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को मनाया जाएगा इस बार होने वाला द्वितीय दीक्षांत समारोह नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित होगा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सभी विभागों में स्नातक एवं परास्नातक 2017-18-19 एवं 20 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 93 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा । इस दौरान 1269 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी इसके साथ ही 802 विद्यार्थियों को परास्नातक की उपाधि से नवाजा जाएगा भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत ने राज्य सभा सांसद संजय राउत पर महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने पर मुक़द्दमा दर्ज कराया है । दरअसल 09 दिसंबर को संजय राउत का इंटरव्यू मीडिया पर टेलीकास्ट हुआ था , जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इसी मामले को लेकर दीप्ती रावत भारद्वाज ने दिल्ली के मंडावली थाने में शिकायत दर्ज कराई है । अब इस मामले पर धारा 500 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मसूरी की आस पास की पहाड़ियों पर हिमपात होने के बाद तापमान में भारी गिरावट आ गई है और सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं साथ ही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों ने भी गर्म कपड़ों का सहारा लिया है वहीं विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया जा रहा है और लोगों ने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार से मौसम का मिजाज है तो आने वाले क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले सवा साल से चल रहे किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से किसान फतेह मार्च के माध्यम से जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर वापस पहुंचने पर शहर में किसान फतेह मार्च निकाला गया। इस दौरान आंदोलन को जनता और किसानों की जीत बताया गया। गाजीपुर बॉर्डर से निकाला गया किसान फतेह मार्च जसपुर पहुंचा। जहां से सैकड़ों की संख्या में अपने वाहनों से पहुंचे किसानों ने फतेह मार्च में शामिल हुए और जसपुर सुभाष चौक पर किसानों का ढोल नगाड़ो के साथ जोरदार स्वागत किया