Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Dec-2021

नगर के वार्ड नंबर 20 स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के बाद प्रारंभ होने वाले अगहन मास में प्रति वर्ष ज्योति कलशों की स्थापना की जाती है। कलश विसर्जन हेतु भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती थी और भंडारा आयोजित किया जाता है। लेकिन मंदिर करीब 110 वर्ष पुराना होने से उसका निर्माण कार्य किया जा रहा है और 10 जून २०१९ से कार्य प्रारंभ किया गया है जो पूर्णत: की ओर है। जिससे मंदिर के समीप बने भवन में मंदिर समिति द्वारा गत दो वर्ष से मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा स्थापित कर कलश स्थापना की जा रही है और इस परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है। मसीह समुदाय द्वारा हर वर्ष की तरह 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते क्रिसमस पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन इस वर्ष मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाने तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस स्थापना पर्व के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा विभागीय व पुलिस परिवार के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 11 से 17 दिसम्बर तक किया गया है। जिसके तहत पुलिस लाईन मैदान में 12 दिसम्बर को 100 मीटर, 1500 मीटर दौड़ व बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी व उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम लच्छीटोला निवासी ६० वर्षीय वृद्ध महिला की घर में पाटन की सीढ़ी से गिरने पर चोट आने से अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मामला संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार मृतिका रूपोली पति दुकालु मर्सकोले 10 दिसम्बर को अपनी नातन के गांव अमवाही गई थी। जहां घर के पाटन में सीढ़ी से चढ़ रही थी कि अचानक पैर फिसलने से गिर गई। जिसे सिर में गंभीर चोट आने पर उसके नातन दामाद ने प्रायवेट डॉक्टर चांदसी की क्लिनक में लेकर गये। जहां डॉक्टर ने जांच कर बालाघाट ले जाने कहा जिसे निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत होना बताया। मामले की तररीर अस्पताल चौकी पुलिस में मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री गुरू रविशंकर जी कहते है कि जब हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकालकर देश, पर्यावरण और समाज व व्यक्ति की सेवा निस्वार्थ भाव से करते है तो इससे न केवल मन और शरीर प्रसन्न होता है, वहीं हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ होता है और हम लोगों को भी सुखी व प्रसन्न रख पाते हैं। इसी भाव के साथ हाल ही में आयोजित हुए हैप्पीनेस योग शिविर और आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयं सेवको द्वारा नगरीय क्षेत्र के बजरंग घाट और रेंजर कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।