Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Dec-2021

1 जबलपुर के पनागर थाना अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने एक आदिवासी गौंड युवक की पिटाई कर दी और हवाई फायर कर दिया।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।  पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीन को बरामद किया है और बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।  2 हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट में करीब 40 मिनट तक बहस चली। फैसले के बाद वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। पुराने आरक्षण पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर विभिन्न लोगों ने याचिका के माध्यम से चुनौती दी थी। इनमें स्टे की मांग की गई थी। सभी याचिकाओं पर गुरुवार को एक साथ सुनवाई हुई। 3 जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र मुखर्जी चौक में रहने वाला युवक सुधखोरो की प्रताड़ना से इतना तंग आ गया कि उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करली,जहा अपनी मौत से पहले युवक ने अपने ऊपर हो रही प्रताड़ना का जिक्र कर एक सोसाइड नोट छोड़ा है,जिसमे उन सूदखोरो के नाम लिखे है जो आयेदिन युवक राकेश सिंह को रुपियो के लिए प्रताड़ित करते थे। 4 शहर के फुटपाथ में अवैध ठेले लगा कर कब्जा कर यातायात को अवरुद्ध करने वालो पर कार्यवाही करने नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम अतिक्रमण दस्ते ने आज कलेक्ट्रट कार्यालय से लेकर इंद्रा मार्केट तक तबाड़तोड़ कार्यवाही की । इस दौरान अवैध ठेले टपरों को नगर निगम अमले ने जब्त किया,, 5 नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल से पैरोल पर छूटे 20 कैदी फरार हो चुके हैं जिनकी तलाश अब जबलपुर पुलिस की टीम कर रही है जिसको लेकर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक टीम का गठन किया है जोकि इन पैरोल पर छूटे फरार कैदियों की तलाश कर उन्हें फिर से सलाखों के पीछे भेजेगी 6 जबलपुर गौर पुलिस पर शराब मामले में पकड़े गए युवक अनिल मरावी को प्रताड़ित व मारपीट किये जाने के बाद जेल में निरुद्ध करने के बाद विचारधीन कैदी अनिल मरावी की तबियत अचानक बिगड़ गयी जिसे जेल प्रशाशन ने मेडिकल में भर्ती कराया गया जहाँ अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गयी,वही अनिल का पोस्टमार्टम करा कर मामला जांच में लिया गया है।