Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Dec-2021

उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी बैठक 1 उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर सभी नेताओं ने चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि दिसंबर अंत तक पार्टी के करीब 30-40 बड़े नेता यहां दौरे पर आने वाले हैं। जिनको लेकर चर्चा की गई। 2 सचिवालय संघ के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सचिवालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । आपको बता दें, कि सोमवार को मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह किया गया था। जिस दौरान सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा। 3 जसपुर स्वास्थ्य केंद्र में दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों के कार्यबहिष्कार पर जाने से वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हो गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले सरकारी अस्पताल, एनएचएम कर्मी कार्यबहिष्कार पर चले गए। 4 आयकर विभाग देहरादून की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सायकॉलोथोन में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं विजेताओं ने भी ट्रैक पूरा कर आयोजन के दौरान अपने अनुभव शेयर किए। 5 कुंभ के दौरान कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले वन क्षेत्र अधिकारी नीरज शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वास्तव में कुंभ के दौरान ड्यूटी करना काफी खतरनाक था क्योंकि जिस तरह से वन छेत्र भूमि के समीप कुंभ के कैंप लगाए गए थे । वही अब उनका स्थानांतरण अन्य जगह हो गया है और नई वन क्षेत्राधिकारी ने अपना चार्ज भी सम्भाल लिया है।