Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Nov-2021

नसरुल्लागंज । सी एम शिवराज सिंह चौहान के सिराली दौरे पहले जिला कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर आदिवासी बाहुल्य गांव के शासकीय माध्यमिक शाला पहुचे यहा उन्होने सिराली के स्कूल के बच्चों से लगभग 40 मिनट चर्चा की ओर शाला का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों को एक प्रेरणादाई कविता सुनाई ओर सभी बच्चो को याद भी करवाई। बच्चों से कविता से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक ज़बाब दिया। कलेक्टर के साथ सीहोर एसपी मयंक अवस्थी, जिला शिक्षा अधिकारी यू यू भिड़े, बी ओ नसरूल्लागंज आर सी यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहै... नसरुल्लागंज से सुनील कसेरा Sehore Collector taught lessons to children