Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Nov-2021

दर्दनाक हादसे में युवक की मौत 1 जबलपुर के भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट मार्ग पर गुरुवार 18 नवंबर को दर्दनाक हादसा हुआ। अस्थि विसर्जन करने परिवार के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से लम्हेटा घाट जा रहा एक युवक झटका खाकर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। ट्रॉली का पहिया उसके सिर से गुजर गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 2 .जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने मिट्टी तेल की कालाबाजारी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुखबिर से मिली खबर के बाद पुलिस ने मोतीनाला इलाके युवक को पकड़ा। थाना प्रभारी हनुमान ताल उमेश गुलानी ने बताया कि आरोपी के पास से चालिस लीटर अवैध कैरोसिन बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला कायम कर कालाबाजारी में लिप्त आरोपी की एक्टीवा भी जब्त कर ली है। 3 विश्व में भाईचारा, मानवता और शांति का पैगाम देने वाले सिध धर्म के प्रवर्तक गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव शुक्रवार 19 नवंबर को जबलपुर में धूमधाम से मनाया गया। गोरखपुर गुरुद्वारा से सुबह वृहत नगर कीर्तन प्रभारी फेरी निकाली गई। श्रीगुरु ग्रंथ साहिब को पालकी में शानदार ढंग से सुशोभित कर पंज प्यारे की अगुवाई में मढ़ाताल गुरुद्वारा के लिए निकला। 4 इंदौर में होने वाली मूकबधिर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जबलपुर से मुकबधिरो की एक टीम जबलपुर से इंदौर जा रही है जिसको लेकर जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एसपी कार्यालय में मूक बधिर खिलाड़ियों को क्रिकेट किट भेंट कर उनसे जीत कर आने का संकल्प लिया तो वही हॉकी खिलाड़ी शमा बानो का भी जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपने हाथों से सम्मान किया शमा बानो ने स्कूल नेशनल में गोल्ड मेडल जीतकर यह बता दिया बेटियां किसी से कम नहीं है इसी कड़ी में आज जबलपुर एसपी ने शमा बानो को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने हाथों से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना 5 जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में आरके सिंह सैनी ने मनीष कमार मिश्रा को 116 मतों से हराकर अध्यक्ष चुने गए। ढाई साल के कार्यकाल के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव अधिकारी राजेश उपाध्याय के मुताबिक जीत हासिल करने वाले आरके सिंह सैनी को जहां कुल 2131 मतों में 1051 वोट मिले। वहीं मनीष कुमार मिश्रा को 935 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे हरजीत अरोरा को महज 132 मतों से संतोष करना पड़ा। 6 जबलपुर के लोडगंज थाना अंतर्गत जहांगीराबाद के पास मोटर साईकल सवारों ने एक राहगीर को भेड़ दिया ऐसी भिड़ंत हुयी की दो मौके पर भी बेहोश हो गए। आसपास के राहगीरों ने मोटर साईकिल सवारों को रोड से उठाकर किनारे किया और तत्काल स्थानीय पुलिस और 108 को काल किया। सुचना मिलते है लार्डगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवको को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। बताया जाता है की दोनों घायल वैसे एक बुजुर्ग सिक्युरिटी गार्ड का काम करत है। 7 त्रिपुरा में हुई हिंसा के दोषियों पर कार्यवाही और पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए जबलपुर के अमनपसंद प्रतिष्ठित मुश्लिम नागरिकों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा नायब मुफ्ति ए आजम हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी की सरपपरस्ती में सभी उलेमा इस मौके पर मौजूद रहें ज्ञापन के माध्यम से मुश्लिम समुदाय के लोगो ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि त्रिपुरा के साथ अन्य राज्यो में हुए उन तमाम दंगो और अल्प संख्यक समुदायों जातियों के खिलाफ में किए गए तमाम असंवैधानिक कार्यो की वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश की छवि धूमिल हो रही है जिसे रोका जाना बेहद जरूरी है 8 जबलपुर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र संगठन एमपी स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.... एमपी स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक विभाग में पदस्थ लेक्चरर अमित सोनकेसरिया के ऊपर कई आपराधिक मामले लंबित हैं ऐसे में उन्हें कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है,,, इससे छात्रों के बीच में गलत संदेश जा रहा है इसलिए उन्हें तुरंत प्रभाव से कॉलेज से बर्खास्त किया जाए.