Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Nov-2021

1.शिवराज सरकार ने कोरोनावायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीन के सेकंड डोज का टारगेट 25 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि वैक्सीनेशन का पहला डोज लगने के बाद जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लिया है उन्हें 25 दिसंबर तक हर हाल में वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा । 2.फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी में भारी नाराजगी है उनके बयान के विरोध में बुधवार को 6 नंबर स्टाफ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कंगना राणावत का विरोध कर पुतला दहन किया... हालांकि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार कंगना के ऊपर मामला दर्ज करें ओर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पद्मश्री सम्मान भी कंगना से वापस लिया जाए... 3.राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब अन्य स्थानों के नाम बदलने की मांग उठने लगी है संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बयान जारी करते हुए हमीदिया अस्पताल , सुल्तानिया अस्पताल , और हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है । 4.मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच का चरणबद्ध आंदोलन लगातार जारी है बुधवार को कर्मचारी मंच द्वारा विंध्याचल भवन से लेकर मंत्रालय तक पैदल मार्च निकाला गया इस मार्च के जरिए कर्मचारी मंच के पदाधिकारियों और प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर लेकर सरकार द्वारा रिक्त पदों पर की जा रही सीधी भर्ती का विरोध जताया मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने शीघ्र ही कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो फिर वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे । 5.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं मंगलवार रात को नरेला विधानसभा के अंतर्गत सेमरा के एकतापुरी दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कवि सम्मेलन का आयोजन मातृछाया दशहरा उत्सव संस्कृति आयोजन समिति द्वारा किया गया । जहां मुंबई हरदा बेतूल से आए हुए कवियों ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया । 6. क्राइम ब्रांच भोपाल ने अंतरराज्यीय शातिर नकाबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है । क्राइम ब्रांच ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 80 लाख रुपए की मशरूका बरामद भी बरामद किया गया है...आरोपियों ने भोपाल के अलग-अलग थानों में 15 चोरी की वारदात कबूली है ... आरोपी सूने मकानों को अपना निशाना बनाते थे ...