Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Nov-2021

1 भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे,यहां पर उन्होंने आचार्य मुनिश्री विद्यासागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया ...इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा सरकार न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में आदिवासियों के उत्थान के लिए काम कर रही है... कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के द्वारा बाबर को बेहतर शासक बताए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मणिशंकर अय्यर, सलमान खुर्शीद सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस की विचारधारा को जनता के सामने उजागर करते हैं.... जनता सब देख रही है और आने वाले वक्त में जनता कांग्रेस को जवाब देगी। बाइट रू-- कैलाश विजयवर्गीय -- राष्ट्रीय महासचिव भाजपा 2 जबलपुर में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार जोरो शोरो से फलफूल रहा है,जहा अवैध शराब की तस्करी के साथ साथ होटलों ढाबों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है ,,ऐसे नही है कि इन अवैध गतिविधियों की जानकारी आबकारी विभाग को नही है,,जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग छुटपुइया शराब तस्करों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा कर वाह वाहिया लूट रही है,,,ऐसा ही एक मामला आबकारी विभाग देर रात देखने को मिला जहा आबकारी कन्ट्रोलर जीएल मरावी अपने दलबल के साथ बायपास के होटलों और ढाबो में अवैध शराब को लेकर चेकिंग करते हुए नजर आये लेकिन ताज्जुब की बात है कि दर्जन भर होटलों और ढाबो में एक बूंद शराब की नही मिली,बरहाल देखना होगा कि आबकारी विभाग सब जानते हुए भी इन अवैध शराब कारोबारियों पर कब नकेल कसता है,, 3 केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भले ही कागजों में गरीबों के खुद के घर का सपना साकार कर देती हो लेकिन हकीकत में यह योजना किसी सुखद सपने से कम नहीं है जहां हितग्राही सिर्फ और सिर्फ आशा और आश्वासन लेकर ही अपने घर के सपनों का घरौंदा बुनता रहता है ऐसा ही एक मामला जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र के सामने आया है जहां बिजोरी मोहल्ला आनंद कुंज से दर्जन भर से ज्यादा गरीब हितग्राही कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाए जाने की अपील की 4 जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र संगठन द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया। छात्रों का कहना था की विश्वविद्यालय के देवेंद्र पुरुष छात्रावास और कस्तूरबा महिला छात्रावास को शीघ्र खोला जाए। कोरोना संक्रमण के बाद से सभी छात्रावास बंद होने से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय और छात्रावास की बढ़ी हुयी फीस को भी कम करने और जिन संकायों में रिक्त प्रवेश सीटों को शीघ्र भरने का छात्र संगठन ने कुलपति से मांग की है। 5 मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा जिले के सभी ट्राँफार्मरों में टज्त् मीटर लगाई जा रहे है। इन मीटरों से बिजली चोरी की घटनाओ को रोका जा रहा है। ट्रांसफार्मरों से जितनी यूनिट बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है और उपभोक्ताओं के मीटर तक कितनी यूनिट बिजली पहुंच रही है उसकी गणना की जा रही है। इन दोनों मीटरों का जो अंतर होता है उससे ये पता चल रहा है की किस इलाके में बिजली की चोरी हो रही है। जिस इलाके में बिजली चोरी की जानकारी मिलती है वंहा पर कार्यवाही की जाती है। 6 कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत के अंतर्गत पुरानी डेयरी में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विराट रूप ले लिया । आग की लपटों को देखकर क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया आनन-फानन में क्षेत्री लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया । बाद में सूचना पर आई दमकल विभाग की टीम और कैंट थाना पुलिस ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था ... 7 जबलपुर की रहने वाली शिवांगी महाजन ने अपनी खूबसूरती और समझदारी का परचम फहराया है,दरअसल जबलपुर के गोरखपुर इलाके में रहने शिवानी महाजन ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया था,इसके लिए शिवानी ने नागपुर जाकर बाकायदा अपना ऑडिशन दिया,जिसमे सिलेक्ट होने के बाद नागपुर में ही आयोजित हुए मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शिवानी को फर्स्ट रनर अप के लिए चुना गया और मिस नेशन की ट्रॉफी से शिवानी महाजन को नवाजा गया 8 जबलपुर सिहोरा के रहने वाले युवक को अपने कियोस्क सेंटर में उपयोग करने के लिए कैश मशीन फ्लिप्कार्ट से मंगवाना महंगा पड़ गया,जहा उड़ीसा की सॉफ्टपे कंपनी ने कियोस्क सेंटर चलाने वाले युवक हरिशंकर पटेल को बड़े बड़े कमीशन के आफर बता कर उसे अपने झांसे में लेकर उसे सॉफ्टपे कंपनी की मशीन फ्लिपकार्ट के जरिये भेजी गई,शुरू में युवक को कंपनी के तरफ से बाकायदा कमिशन भी दिया गया ,,लेकिन कुछ वक्त बीत जाने के बाद युवक के लगभग 7 लाख रुपये कंपनी द्वारा धोखाधड़ी कर कंपनी व कंपनी के नंबर बन्द कर लिए गए।वही युवक अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर सिहोरा थाने गया जहा उसकी सुनवाई न होने के चलते उसे जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यलय आना पड़ा जहा से युवक को राज्य साइबर सेल भेज दिया गया,,जहा युवक हरीशंकर पटेल ने अपने साथ सॉफ्टपे कंपनी द्वारा की गई 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने के शिकायत दर्ज करवाई।