Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Nov-2021

खुम्हरी टोपी और तीर -धनुष देकर किया गया सम्मानित अम्बिकापुर - छत्तीसगढ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अम्बिकापुर के अजिरमा स्थित गोंड समाज भवन प्रांगण में आयोजित गोंड समाज विकास समिति एवं सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिरसा मुंडा जयंती एवं देव उठनी कार्यक्रम को शामिल हुई . यहां सामज के लोगो ने करमा नृत्य एवं ढोल- मांदर के साथ उनका भव्य स्वागत किया । इसके बाद गोंड समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया ...इस अवसर पर आदिवासी समाज के द्वारा राज्यपाल को खुम्हरी टोपी पहनाकर तथा तीर -धनुष देकर सममानित किया ...इस अवसर पर राज्यपाल उइके ने कहा कि अपने संवैधानिक अधिकारों को पाने तथा शासन की योजनाओ का लाभ लेने के लिए आदिवासी समाज को शिक्षित और जागरूक होना होगा।