Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Oct-2021

(1) समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज मंगलवार की सुबह दिल्ली पहुंचे है , सूत्रों के मुताबिक़ समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुख्यालय में अपने बॉस एसएन प्रधान से मुलाकात कर सकते है , दिल्ली पहुंचने पर समीर वानखेड़े ने बताया कि रंगदारी के आरोपों को लेकर उन्हें नहीं बुलाया गया है. (2) उगाही की होती तो महलों में रहते - क्रांति वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डाईरेक्टर उगाही करने सहित कई आरोपो में घिरे है , समीर वानखेड़े के समर्थन में अब उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े सामने आई है , एक मीडिया रिपोर्ट में क्रांति वानखेड़े ने कहा है की अगर समीर वानखेड़े ने उगाही की होती तो हम लोग महल में रह रहे होते. (3) अज्ञात अधिकारी ने लेटर भेजा - नवाब मालिक महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया है की एनसीबी के जोनल डाइरेक्टर समीर वानखेड़े के मामले में NCB के किसी अज्ञात अधिकारी ने उन्हें लेटर भेजा है | नवाब मलिक ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वानखेड़े ने नकली बर्थ और कास्ट सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाई है। (4) अमित शाह आज सीआररपीएफ कैंप पहुंचेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जामु कश्मीर के दौरे पर है , शाह आज पुलवामा के सीआरपीएफ कैंप में रात्री विश्राम करेंगे (5) सूरत कोर्ट पहुंचेंगे राहुल गाँधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर सूरत में मानहानि का मामला चल रहा है , अब सूरत कोर्ट ने 29 अक्टूबर को राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया है (6) कल पंजाब में सियासी धमाका करेंगे कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह कल बुधवार को पंजाब में सियासी धमाका करेंगे। कैप्टन ने कल चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। वे नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। इस वजह से पंजाब कांग्रेस के भीतर हलचल तेज हो गई है। (7) सत्यपाल मलिक ने आरएसएस से माफी माँगी अक्सर अपने तीखे बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस बार राष्ट्रीय स्वयं संघ (RSS) से माफी मांग ली है। एक मीडिया रिपोर्ट में मलिक का कहना है 300 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर किए जाने के मामले का RSS से कोई मतलब नहीं। उनसे गलती हो गई और वे माफी चाहते हैं। (8) आज मुकुल रोहतगी आर्यन खान की पैरवी करेंगे मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी , आज नामी वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन खान की पैरवी करेंगे। (9) आज तेजी के साथ खुला शेयर बाजार आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को मुंबई शेयर बाजार तेजी के साथ खुला , आज सेंसेक्स 60,997 पर और निफ्टी 18,154 पर खुला। (10) टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ठीक हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान पंड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे।