Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Oct-2021

(1) इंदौर में धू धू कर जली एक करोड़ की कार इंदौर बाईपास पर चलती लग्जरी कार लैंड रोवर में अचानक आग लग गई , फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले कार पूरी तरह जल गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है यह घटना इंदौर बायपास बंगाली चौराहे के पास हुई (2) कमलनाथ ने उज्ज्वला योजना पर निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के भिंड में केन्द्र की मोदी सरकार की सबसे ज़्यादा प्रचार-प्रसार वाली वाली उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर और चूल्हे भूसे के ढेर में कैप्शन से फोटो शेयर किया है , नाथ का कहना है की पीएम की योजनाओं की यह स्थिति उस प्रदेश की है जहाँ के जबलपुर में देश के गृह मंत्री ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। (3) वीडी करेंगे युवा मोर्चे के अभियान की शुरुवात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज शनिवार को भोपाल में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा के एक मतदान बीस नौजवान अभियान का शुभारंभ करेंगे। (4) भोपाल नगर निगम में बनेगी नई इकाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीपीए को बंद करने की घोषणा के बाद अब इस दिशा में कवायद शुरू हो गई है। सीपीए के पार्क का काम अब भोपाल नगर निगम को सौंपा जाएगा। वहीं सड़क और बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी हो हस्तांतरित की जाएगी। (5) आज शनिवार से रात में बढ़ने लगेगी ठंड भोपाल में मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हवाओं का रुख बदलने लगा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज शनिवार की रात से भोपाल में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठण्ड बढ़ेगी | (6) काउंसिलिंग के बाद भी कालेजों में सीटें खाली मध्यप्रदेश के 655 कालेजों में 58 हजार 600 सीटों पर अब तक 47 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नौ कोर्सों में 70 हजार सीटों पर 53 हजार प्रवेश हुए हैं। इस तरह से करीब 27 हजार सीटों पर प्रवेश अभी बाकी है। (7) उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आज शनिवार की सुबह फिल्म ओ माय गॉड की शूटिंग शुरू हुई , फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार भी आज उज्जैन पहुंचे | (8) बड़वानी जिले के अंजड़ में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त एमपी बड़वानी जिले के अंजड़ में आज शनिवार सुबह निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार करीब 10 बच्चे सामान्य रूप से घायल हुए हैं। (9) अंकुर अकादमी की धमाकेदार जीत भोपाल में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में अंश पुरोहित की नब्भे रनो की धमाकेदार पारी से अंकुर अकादमी ने ज्‍योतिरादित्‍य अकादमी को इंटर अकादमी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट में 104 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया। (10) भोपाल के प्रांजल ने जीता कांस्‍य पदक भोपाल के उभरते तैराक प्रांजल पांडे ने बेंगलुरु में आयोजित हो रही 47वीं राष्‍ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्‍य पदक जीता।