Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Oct-2021

(1) मिशन कश्मीर पर निकले अमित शाह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार से अगले 3 दिन तक जम्मू-कश्मीर में रहेंगे. धारा 370 हटने के बाद शाह का ये पहला कश्मीर दौरा है. शाह की यात्रा जिन हालातों में जम्मू कश्मीर में हो रही है , उसे देखते हुए उनकी यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है , अपने तीन दिन के दौरे में शाह आतंकियों के निशाने पर आकर अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे | (2) अबकी बार अंतिम वार जैसा है शाह का दौरा . अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पीओके में पाकिस्तान का विरोध बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बीच तनातनी चल रही है , ऐसे में शाह के दौरे को आतंक पर आखिरी वार की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. (3) आज योगी का सुल्तानपुर दौरा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे | (4) उत्तरकाशी में सात पर्यटकों के शव मिले उत्तरकाशी में ट्रैकिंग पर गए 17 पर्यटक अचानक गायब हो गए , बाद में इनमे से 7 पर्यटकों के के शव बरामद हुए और दो पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया , इस पुरे मामले की जांच पुलिस कर रही है (5) ममता का गोवा दौरा इसी महीनें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने गोवा दौरे पर 28 से 30 अक्टूबर तक गोवा में रहेंगी , इस बार चुनाव जितने के बाद ममता का यह पहला गोवा दौरा है | (6) एमपी के बालघाट में पेट्रोल 118 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर पहुंचा एमपी के बालाघाट में पेट्रोल के भाव प्रदेश में सबसे ज्यादा है यहां पेट्रोल 118 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है वही बालाघाट में डीजल के दाम भी 107 रूपये के पार पहुंच गए है (7) पुणे में तेज रफ़्तार का कहर , दो की मौत महाराष्ट्र के पुणे में तेज रफ्तार टैंकर ने 15 गाड़ियों को टक्कर मार दी इस घटना में 2 लोग की मौत हो गयी है | (8) असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी में रैली करेंगे   यूपी में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मेरठ के किठौर में आज असदुद्दीन ओवैसी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे (9) केरल में कोरोना के नए मरीज मिले भारत के दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के 9361 नए मरीज मिले है वही पिछले 24 घंटे में 99 मरीजों कोरोना से जान गई है | (10) IPO के जरिए पेटीएम की 16,600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस फर्म पेटीएम को इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। IPO के जरिए पेटीएम की 16,600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नवंबर के मध्य तक लिस्ट हो सकती है।