Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Oct-2021

(1) अजय सिंह पर वीडी शर्मा का बड़ा हमला एमपी कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह पर एमपी भाजपा के अध्यक्ष वी ड़ी शर्मा ने खरगोन में हमला बोला है , शर्मा का कहना है की अजय सिंह क्रूज ड्रग केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पक्ष क्यों ले रहे है , वीडी यही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथो लिया और अजय सिंह पर कानून पर सवाल खड़े करने का आरोप लगाया | लोकेशन - खरगोन एम्बीयंस - वीडी शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष एमपी भाजपा (2) भोपाल में जुलुस की भीड़ में घुसी कार भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसने से भगदड़ मच गई और चालक तेजी से गाड़ी रिवर्स कर भाग निकला। इस दौरान कार की चपेट में आने से 7 घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है , लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह भाग निकला (3) अगले तीन दिनों तक भोपाल में होगी बूंदाबांदी भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 3 दिन तक इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के कुछ जिलों में हली बारिश याने बूंदाबांदी होती रहेगी। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ऐसा हुआ है , क्योंकि चक्रवात के कारण मध्यप्रदेश में हल्की नमी मिली है। (4) ग्वालियर में फिर बढ़ा डेंगू ग्वालियर डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में यहां डेंगू के 50 मरीज मिले है जिनमे 18 साल से कम उम्र के 35 बच्चे शामिल हैं। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 296 मरीजों की जांच की गई थी, इसमें से 50 की रिपोर्टर डेंगू पॉजिटिव आई (5) इंदौर में दशहरे पर लगभग पैंसठ करोड़ के वाहन बिके इस बार इंदौर में विजयदशमी पर दो पहिया वाहन उम्मीद से कम बिके लेकिन चार पहिया वाहनों की खरीदारी के लिए सबसे ज्यादा रूझान दिखा , आकड़ो के मुताबिक़ इस बार चार पहिया वाहनों की कारोबार करीब 50 करोड़ का हुआ तो दो पहिया वाहनों का व्यापार करीब 15 करोड़ का रहा। (6) प्रॉपर्टी का फर्जीवाड़ा करने वाले इंदौर के नौ दलालों पर कार्रवाई इंदौर में नकली प्लाट बेचकर लोगों को ठगने और धोखाधड़ी करने वाले नौ दलालों के खिलाफ जिला प्रसाशन ने गिरफ्तारी वारंट जारी किये है । इनमें दलाल नीलेश वीरेंद्र पोरवाल, संजय गोवर्धन मलानी, उमेश सुंदरलाल डेम्बला, सुनील मनोहरलाल जैन, प्रशांत दिनेश खंडेलवाल, गौतम पन्नालाल जैन, गणेश खंडेलवाल, कमल त्रिलोकचंद गोयल और हर्ष चुघ शामिल हैं। (7) ज्योतिरादित्य पहुंचे मुरैना के शनिदेव मंदिर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ग्वालियर दौरे के दौरान शनिवार को मुरैना जिले के ऐंती गांव स्थित शनिदेव मंदिर पर एक बार फिर हाजिरी लगाई। बीते आठ महीने में सिंधिया दूसरी बार भगवान शनिदेव के दर्शन व पूजा-अर्चना करने पहुंचे। (8) मध्‍यप्रदेश की तैराकी टीमें घोषित कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय 37वीं सब जूनियर, 47वीं जूनियर एवं 74वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की 75 सदस्यी टीम की घोषणा भोपाल में की गई। इस प्रतियोगिता में भोपाल के 14 तैराक को शामिल किया गया है (9) मध्यप्रदेश ने कर्नाटक को हराया जयपुर में बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने कर्नाटक को 30 रनों से पराजित किया। मध्‍य प्रदेश का खिताब मुकाबला अब उत्‍तराखंड से 18 अक्‍टूबर को होगा। (10) भोपाल में कौशल प्रसाद तेकाम के चित्रों की प्रदर्शनी भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में शलाका-18 प्रदर्शनी आयोजित की गयी है , यंहा गोंंड चित्रकार कौशल प्रसाद तेकाम ने प्रकृति, जीव-जंतु और मनुष्य की कहानी बयां करते हुए 26 चित्रों को प्रदर्शित किया है। इस प्रदर्शनी को 31 अक्टूबर तक देखा जा सकता है