(1) मंच से भागे पूर्व मंत्री शर्मा भोपाल के एमवीएम मैदान पर दशहरा उत्सव जमकर राजनीति हुई , यहां सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जब लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेताओं को हिंदू विरोधी कहा तब उनकी इसी बात पर मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए | एम्बीयंस - भाषण और शर्मा (2) फिट हुआ वन विहार का तेंदुआ भोपाल के वन विहार में पिछले तीन महीने से रह रहा कमजोर अवस्था का तेंदुआ शावक अब सेहतमंद हो रहा है। छह महीने पहले इसकी मां ने इसे छोड़ दिया था। अब इसका दूध बंद करके उसे चिकन कीमा दिया जा रहा है जिससे तेंदुए की सेहत में काफी सुधार हुआ है। (3) अमिताभ की सास इंदिरा भादुड़ी कालीबाड़ी पहुंची भोपाल के टीटी नगर कालाबाड़ी में बंगाली समाज के लोगो ने विजयदशमी उत्सव मनाया , यहां फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी भी पहुंची , कालीबाड़ी में नवरात्र के समापन अवसर पर सिंदूर खेलने की परंपरा रही है। (4) भोपाल में हनी ट्रैप - अब किसान फंसा भोपाल पुलिस ने विदिशा के रहने वाले मनीष और उसकी गर्लफ्रेंड पूजा बेड़िया को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर भोपाल के एक संपन्न एवं युवा किसान को हनी ट्रैप में फंसाया और ब्लैकमेल किया। दोनों वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बीस लाख रूपये मांग रहे थे (5) भोपाल में बीमार लोगों को कोरोना का खतरा भोपाल में गम्भीर बीमारियों जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज किड़नी, अस्थमा, केंसर आदि बीमारियों से पीडि़त नागरिको को कोरोना से बचाव के लिये विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सलाह दी है कि ऐसे व्यक्तिअपने आप में कोरोना से बचाव के लिये पूरी तरह सावधानियां बरतें। (6) जबलपुर का आबकारी अधिकारी चोर गिरोह का सरगना मध्य प्रदेश के सिवनी पुलिस ने जबलपुर के सहायक आबकारी अधिकारी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि 10 चोरों के गिरोह ने एक ज्वेलर्स के यहां चोरी की और सरकारी बोलेरो गाड़ी में माल भरकर फरार हो गए। (7) जबलपुर में रिटायर्ड सैनिक भी चोर बना जबलपुर पुलिस के मुताबिक़ चोर गिरोह का बॉस आरोपी राजेश चौधरी जबलपुर आबकारी डिपो का प्रभारी है और सहायक आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ है। पुलिस का कहना है कि चौधरी ही पूरे चोर गिरोह का मास्टरमाइंड यानी अलीबाबा है। इस गिरोह में कुल 10 चोर हैं। इनमें से एक रिटायर्ड सैनिक भी है। (8) ग्वालियर में ग्यारह लाख की शराब जप्त ग्वालियर में झांसी रोड स्तिथ बाराघाटा में एक बंद पड़ी फैक्ट्री से भारी मात्रा अवैध शराब का जखीरा क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने यहां से 11 लाख रुपये की कीमत की 147 पेटी अंग्रेजी शराब की चार पेटी देसी मसाला शराब की बरामद की है। (9) जावरा में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद एमपी के जावरा शहर की हनुमान गली में नमाज पढ़ने के विवाद में एक पक्ष ने एक घर में घुसकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इससे पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया | (10) मुरैना में मां की गोद में खिलखिला उठी गुड़िया एमपी के मुरैना में लगी मां-बेटी की जिस प्रतिमा को उपद्रवियों ने तोड़ दिया था, वह नए स्वरूप में आ गई है। खास बात यह है, कि टूटी हुई प्रतिमा को ही मरम्मत करके उसे पुराना स्वरूप लौटा दिया गया है। इस काम को मुरैना नगर निगम ने करवाया