(1) बेटे ने बाप को प्रेमिका के साथ पकड़ा उज्जैन में महाकाल मंदिर के सामने स्थित होटल में ग्वालियर के एक युवक ने अपने 62 वर्षीय पिता को उनकी 59 वर्षीय प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में रनगर हाथो पकड़ा। दोनों होटल में पति-पत्नी बनकर ठहरे हुए थे। युवक अपने पिता और उनकी प्रेमिका का पीछा करते हुए ग्वालियर से जयपुर और फिर वहां से उज्जैन तक आ गया। पारिवारिक मामला होने के कारण पुलिस को इसकी शिकायत नहीं की गई। (2) होटल हालिडे ने तुरंत खाली करवाया रूम उज्जैन के होटल हालिडे में ग्वालियर के अंकुर चौधरी ने अपने पिता आलोक चौधरी व उनकी प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया था। हंगामा बढ़ता देखकर होटल संचालक ने कमरे तत्काल कमरा खाली करवा लिया। आलोक चौधरी ग्वालियर की एक निजी कंपनी में जबकि उनके साथ जो महिला है वह जयपुर में फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया में काम करती है | बाईट - अंकुर चौधरी (3 ) फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली ग्वालियर के अंकुर चौधरी के पिता अलोक चौधरी और महिला की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी और उसके बाद प्यार में बदल गई। दोनों कई बार एक दूसरे से बातचीत करते हुए भी घरवालों के द्वारा पकड़े जा चुके हैं , लेकिन पहली बार होटल में उज्जैन में पकड़े गए | (4) भोपाल एम्स की वेबसाइट से होगा ओपीडी का पंजीयन भोपाल एम्स में दिखाने के लिए ओपीडी पंजीयन का लिंक एम्स भोपाल की वेबसाइट पर भी दिया गया है। इस पर क्लिक करने से आनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) का पोर्टल खुलता है। इसके जरिए भोपाल एम्स विभागों में दिखाने के लिए पंजीयन कराया जा सकता है। (5) उपचुनावों में नाम वापसी की आख़री तारीख आज एमपी के खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज बुधवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद रिटर्निंग आफिसर अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप देंगे। साथ ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। (6) मध्यप्रदेश से दक्षिण-मानसून विदा कल याने मंगलवार को पूरे मध्यप्रदेश से दक्षिण-मानसून विदा हो गया। अभी तक अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल जिले में मानसून सक्रिय था। प्रदेश से मानसून के विदा होने की तारीख पांच अक्टूबर संभावित थी। (7) इंदौर में कटोरा-किताब लेकर प्रदर्शन इंदौर में पीएससी मुख्यालय के बाहर कटोरा-किताब लेकर प्रदर्शन किया गया , मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) के बाहर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के 100 से ज्यादा विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उम्मीदवार मप्र लोकसेवा आयोग पर भ्रमित करने और परीक्षा व परिणाम में देरी के आरोप लगा रहे हैं (8) इंदौर में कोर्ट से मंजूरी के बाद होगी नर्सो की भर्ती इंदौर में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में नर्सों के 302 पदों के लिए भोपाल से मेरिट लिस्ट एमजीएम मेडिकल कॉलेज को मिल चुकी है। लेकिन कॉलेज प्रशासन किसी को भी जॉइनिंग नहीं दे सकता , चयन सूची पहले हाई कोर्ट में जमा करवाना होगी, वहां से मंजूरी के बाद ही नियुक्तियां की जा सकेंगी। (9) दीपावली व छठ पूजा के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेन दीपावली व छठ पूजा के मौके पर यूपी-बिहार में अपने घर पहुंचने वाले भोजपुरी समुदाय के लिए रेलवे विभाग भोपाल से एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। हबीबगंज से बिहार के दानापुर के लिए नवंबर 2021 में सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर चलाई जाएगी। (10) होशंगाबाद के पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल टैंकर पकड़ा होशंगाबाद में राजस्व अमले ने बानापुरा दो पीपल बाबा मंदिर के पास स्थित एचपी कंपनी के पेट्रोल पंप मेसर्स सेठ तुलसीराम रामेश्वर अग्रवाल पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल से भरे टैंकर को पकड़ा , इस मामले में केस दर्ज किया गया है