Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Oct-2021

1)  लाल रंग की साड़ी में विद्या बालन का जलवा बॉलीवुड में विद्या बालन को ट्रेडिशनल लुक के लिए जाना जाता है. इन दिनों उनका एक साड़ी लुक खूब पसंद किया जा रहा है. विद्या की इस बनारसी साड़ी को   फैशन डिजाइनर गौरंग शाह ने डिजाइन किया है. विद्या बालन अक्सर साड़ियों में ही नजर आती हैं. विद्या को अवार्ड शो और पार्टियों में अक्सर साड़ी में ही देखा जाता है और वे अपने इस ट्रेडिशनल लुक से  लोगों का दिल भी जीत लेती हैं. विद्या अपनी पर्सनल लाइफ में भी साड़ियों की शौकीन हैं. उनके पास लगभग हर तरीके की साड़ियों का कलेक्शन है और वो इसे शौक से साड़ी पहनती भी हैं.   (2) सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की अपकमिंग फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्ममेकर करन जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। करन ने इस पोस्ट में बताया है कि फिल्म 5 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (3) बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय  इन दिनों अपने पति अभिषेक बच्चन   और बेटी अराध्या  के साथ पेरिस में हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या यहां अपने पति और बेटी के साथ नजर आईं. इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.   (4) एरिका फर्नांडिस टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एरिका इन दिनों " कुछ रंग प्यार के ऐसे भी " के तीसरे सीजन में सोनाक्षी की भूमिका निभा रही हैं. शो में एरिका की भूमिका को इनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब ऐसी खबरें है की एरिका यह शो छोड़ सकती हैं.  (5) बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भले ही स्किन प्रॉडक्ट्स का प्रमोशन करते हुए नजर आ जाती हो लेकिन वह खुद एक स्किन संबंधी समस्या से जूझ रही हैं और  वो भी बचपन से । यामी गौतम ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी इस स्किन बीमारी, जिसका कोई इलाज नहीं है, का खुलकर खुलासा किया है ।