(1 ) श्वेता तिवारी को कोर्ट से मिली बेटे रेयांश की कस्टडी टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। श्वेता के पति अभिनव कोहली ने कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मांग की थी और आरोप लगाया था कि श्वेता ने उनके बेटे को गैरकानूनी तौर पर उनसे दूर रखा हुआ है। लेकिन अब कोर्ट का फैसला श्वेता के पक्ष में आया है। (2 ) अमिताभ ने मॉडलिंग की अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स के साथ मॉडलिंग की अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके 1970 और 1980 के दशक के फोटोशूट की हैं. फैन्स को बिग बी की ये तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं जिसका कैप्शन है की - ऐसे दिनों में वापस आना बहुत अच्छा होगा (3 ) शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पिंक-येलो लहंगे में फोटो शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में खुद की पिंक और येलो लहंगे में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "लाइफ की ब्राइट साइड को देख रही हूं." आपको बता दे की इन दिनों शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के चलते सुर्खियों में आई हुई हैं. (4 ) सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पहले अफेयर का खुलासा किया वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स के बारे में भी बहुत कम बात करना पसंद करती हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि जब वे अपने ट्वेंटीज याने बीस साल की थी तब उन्होंने पहली बार रोमांस किया था.और उनका पहला अफेयर 5 साल तक चला था. (5 ) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पसंदीदा शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के आगामी ट्रैक में देव याने (शाहीर शेख) और सोनाक्षी याने (एरिका फर्नांडीस) की जिंदगी में जबर्दस्त ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलेगा। जहां संजना याने (सना अमीन शेख) देव से अपने जज्बात जाहिर करने का फैसला करती है। ये इजहार देव को चौंका देगा, और वो बदले में संजना को यह स्पष्ट कर देगा कि वो उसके लिए वैसी भावनाएं नहीं रखता है।