Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Sep-2021

(1 ) कैलाश विजयवर्गीय का अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा  इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी हैं। विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इंदौर के MR-10 पर रेडिसन होटल से सुपर कॉरिडोर तक और ‌‌BRTS पर IDA द्वारा निर्मित सड़क पर बारिश में कई फीट पानी जमा हो जाता है। इस कारण वाहन खराब होने के साथ लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। (2 ) अधिकारीयों,इंजीनियरों, ठेकेदारों पर कार्रवाई हो - कैलाश   कैलाश विजयवर्गीय का मानना है की इंदौर की खराब सड़को के लिए जिम्मेदार ठेकेदार, इंजीनियरों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना जनता को न करना पड़े। इधर कांग्रेस ने विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर तंज कसा है। ( 3) चालीस लाख का बिल पास करने दो लाख मांगे - गिरफ्तार भोपाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर  धीरेंद्र प्रताप सिंह को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। धीरेंद्र ने 40 लाख रुपये का बिल पास करने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किस्त लेने के दौरान सीबीआइ ने यह कार्रवाई की।   (4  )  ग्वालियर में मिहिर भोज जाति विवाद , पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए ग्वालियर में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के आदेश के बाद मिहिर भोज जाति विवाद फिर सुलग उठा है यहां शनिवार रात शिला पटि्टका काे ढंकने पहुंचे प्रशासन का गुर्जर समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। यही नहीं उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर पथराव भी किया। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। (5 ) बोंरिग वाहन से गाय की मौत , हिंदूवादी संगठनों ने की गाड़ी में तोड़फोड़ इंदौर में बोरिंग की गाड़ी से एक गर्भवती गाय की अन्नपूर्णा इलाके में मौत हो गई। हादसे के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। गाड़ी के कांच फोड़ दिए गए। आग लगाने की कोशिश की। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता शहर में तय समय के पहले भारी वाहनों की एंट्री नहीं देने की बात पर शांत हुए। यह घटना शनिवार देर रात गोपूर चौराहे से रेती मंडी के बीच की है।  (6 ) कैप्टन अमरिंदर सिंह के आने से भाजपा स्ट्रांग होगी - आठवले    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने अपने इंदौर दौरे में कहा है की पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अमरिंदर सिंह अगर भाजपा में आते हैं तो भाजपा स्ट्रांग हो सकती है।   ( 7 ) भोपाल में टाइगर की सुरक्षा के लिए रात में चौकसी   भोपाल के आसपास के जंगलो में धूम रहे बाघों की सुरक्षा के लिए होने वाली वन विभाग की रात्रिकालीन गश्त की भी निगरानी की जाएगी। इस गश्त की औचक जांच करने वाले अधिकारियों का चार्ट बनाया जा रहा है। इस चार्ट के अनुरूप तय रात्रि में गश्त की निगरानी के लिए अधिकारी जंगलों में निकलेंगे और देखेंगे कि रात्रिकालीन गश्त करने वाला वन अमला कितना सजग है। ( 8 )  अनूठी पहल , छूटी अस्थियों का नर्मदा में विर्सजन भोपाल में आज कोरोना या अन्य कारणों से मरने वालों की छूटी अस्थियों का नर्मदा में विर्सजन किया जाएगा , भोपाल के सुभाष नगर विश्रामघाट से यह को अनूठी पहल शुरू हुई । यहां से संस्कार सेवा समिति कोरोना या अन्य कारणों से मरने वालों की छूटी अस्थियों को होशंगाबाद लेकर गए और उन्हें नर्मदा में विसर्जित किया  | (9  )  मंत्री प्रद्युम्न सिहं तोमर फिर नाले की सफाई करने पहुंचे हाल ही में अपने ग्वालियर दौरे में वार्ड 1 का भ्रमण करने पहुंचे शिवराज सरकार के  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे मिले। इसके साथ ही लोगों ने बताया कि नाला भी चौक है जिसे सफाई कर्मचारी नहीं खोल रहे हैं। यह देखकर मंत्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने फावड़ा मंगाकर स्वयं नाले की सफाई करना शुरू कर दी और अधिकारीयो को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दीये ।   (10 ) उज्जैन में महाकाल मंदिर के सामने के भवन अधिग्रहित होंगे उज्जैन के महाकाल मंदिर के सामने 11 भवनों सहित त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मंदिर के बीच सड़क चौड़ीकरण के लिए 0.1723 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई अगले सप्ताह प्रारंभ हो जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने अगले चार-पांच दिन में मुआवजा स्वरूप अवार्ड राशि पारित करने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं।