(1) शैतान सिंह गिरफ्तार एमपी में भिंड के मेहगांव थाना इलाके में एनएच 92 पर एक xuv गाड़ी लूट कर भागे बदमाशों और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड हो गयी . इस घटना में क्रॉस फ़ायरिंग हुई जिसमे दोनों बदमाशों को गोली लगी , इस मुठभेड में 30 हजार का इनामी शैतान सिंह भदौरिया पैर में गोली लगने से घायल हो गया है , पुलिस ने मौके से शैतान सिंह के एक साथी को भी पकड़ा और गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया है | (2 ) शार्ट एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल भिंड में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस चेकिंग देखकर शैतान सिंह भदौरिया ने अपने साथी के साथ एक भवन में छिपने की कोशिश की , इसी दौरान पुलिस ने उन्हें ललकारा तो बदमाशों ने रेत और गिट्टी के ढ़ेर के पीछे छिपकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस शार्ट एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है | (3 ) गुजरात मध्यप्रदेश को शेर देने की सहमति से मुकरा मध्य प्रदेश को एशियाटिक लॉयन देने की सहमति देकर गुजरात मुकर गया है। अधिकारियों के स्तर पर दी गई सहमति पर विचार करने के नाम पर शेर देने की कार्रवाई रोक दी गई। अब मध्य प्रदेश को शेर देने की फाइल गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तक जाएगी। (4 ) मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा कर दी है , मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगो के पास रहने की जगह नही नही उन्हे रहने के लिए जमीन का टुकडा देंगे, शहरो में मल्टी बनाकर देंगे रहने का आशियाना उन्हें देंगे (5 ) जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र को देखते हुए 25 और 26 सितंबर को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारे पड़ने की संभावना जताई है। (6) इंदौर में माफिया के शिकंजे से करीब 1000 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त इंदौर के कनाड़िया रोड पर बेशकीमती जमीन पर माफिया के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है । इसमें निजी जमीन के साथ सीलिंग की 38 एकड़ जमीन शामिल है। इंदौर प्रशासन का दावा है की उसने भू माफिया के शिकंजे से करीब 1000 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई है । (7 ) उज्जैन में माता पार्वती और महाकाल की सवारी निकलेगी उज्जैन में अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर 7 अक्टूबर को माता पार्वती की सवारी निकलेगी। विजयादशमी पर 15 अक्टूबर को भगवान महाकाल शमी वृक्ष की पूजा करने नए शहर फ्रीगंज आएंगे। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की परंपरा में अश्विन शुक्ल पक्ष में निकलने वाली यह दोनों सवारियां विशेष मानी जाती है हैं। (8 ) केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले आज इंदौर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले आज शनिवार को इंदौर के दौरे पर रहेंगे , आठवले इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे | (9 ) महू कैंट एरिया में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज़ इंदौर के पास महू कैंट एरिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थम नहीं रही है। पहले 5, फिर 30 और अब वहा फिर 7 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके सहित सैन्य क्षेत्र में तीन दिन में 42 पॉजिटिव मिले हैं। महू में लगातार कोरोना की सैंपलिंग की जा रही है | (10 ) रतलाम में व्यापारियों ने डेढ़ घंटे रोकी प्याज की नीलामी रतलाम की महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने प्याज की नीलामी डेढ़ घंटे तक रोककर मंडी प्रशासन के उस निर्देश का विरोध किया, इस निर्णय में कहा गया था की कोई भी व्यापारी अब किसानों की उपज खरीदने के बाद छंटनी कर वजन में अंतर नहीं निकालेंगे |