Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Sep-2021

( 1 ) में नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार हूँ , पुलिस ने गिरफ्तार किया इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में खुद को गृहमंत्री का दामाद बताने वाले युवक पर पुलिस ने FIR कर दी है। युवक खजराना मंदिर खुलने से पहले मंदिर में प्रवेश करना चाहता था। गार्ड ने उसे रोका। विवाद की स्थिति बनने पर युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम अतुल तिवारी है जो इंदौर की मथुरा कॉलोनी का निवासी है , वह खुद को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बता रहा था। (2 ) 20 लाख रुपये के जेवरात के साथ इटारसी में एक गिरफ्तार इटारसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मथुरा निवासी साहब सिंह के पास से काले रंग के बैग में रखे 20 लाख रुपये कीमत के 400 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए । जीआरपी को सिंह के बैग में सोने के 6 हार 10 चेन, 4 कड़े, 1 रानी हार समेत 20 लाख का सोना मिला , पुलिस को मामला सोने की तस्करी से जुड़ा लग रहा है जिसकी जांच की जा रही है (3 ) भोपालियों के लिए कमिंग संडे स्पेशल हो सकता है ! भोपाल की शान, पहचान और लाइफ लाइन बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल पर पहुंचने वाला है। तालाब को फूल टैंक लेबल के लिए मात्र 0.70 फीट पानी चाहिए। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक ताला फुल टैंक लेवल पर आ जाएगा और संडे को भदभदा के गेट खोले जाएंगे। यानी भोपालियों के लिए कमिंग संडे स्पेशल हो सकता है (4 ) इंदौर की देवी अहिल्या विवि में 24 सितंबर को कार्यपरिषद बैठक इंदौर की देवी अहिल्या विवि में कल 24 सितंबर को कार्यपरिषद की बैठक आयोजित होगई , जिसमें भंवरकुआं थाने, चौराहे पर बने मंदिर और पानी की टंकी को विवि में जमीन देने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा कर्मचारियों के स्थायी करने के मुद्दे सहित करीब 15 मुद्दों को कार्यपरिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी। (5 ) फिर पैर पसार रहा है प्रदेश में कोरोना मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में कोरोना फिर असर दिखा रहा है। इंदौर में बीते 24 घंटे में 5 संक्रमित मिले हैं। वहीं, जबलपुर में 3 और भोपाल में 2 नए केस सामने आए हैं। नरसिंहपुर में कई दिनों के बाद और निवाड़ी में लगातार तीसरे दिन 1-1 संक्रमित मिला है। मध्यप्रदेश में एक्टिव केस 90 है। अकेले इंदौर में 23 एक्टिव मामले हैं। (6 ) ज्योतिरादित्य ने मांडरे की माता मंदिर में पूजा अर्चना की केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य अपने तीन दिवसीय ग्वालियर प्रवास के दूसरे दिन की शुरुआत आज मांडरे की माता मंदिर में पूजा अर्चना से की , इसके बाद वह खेड़ापति मंदिर भी गए , और फिर वह ग्वालियर में एयरपोर्ट विस्तार के लिए प्रस्तावित जमीन को देखने गए । (7 ) सीएम शिवराज कल करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भोपाल के जेपी अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले दो ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट लगाए गए हैं। इसका वर्चुअल शुभारंभ कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। (8 ) भोपाल सहित अन्य जिलों में बौछारें पड़ने के आसार मौसम विभाग के मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड और उससे लगे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर पहुंच गया है। इस सिस्टम के आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश पर पहुंचने की संभावना है जिससे भोपाल सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। (9 ) महाकाल मंदिर में 2 अक्टूबर से पांच दिवसीय उमा सांझी उत्सव उज्जैन के महाकाल मंदिर में 2 अक्टूबर से पांच दिवसीय उमा सांझी उत्सव मनाया जाएगा। धर्म व संस्कृति के इस अनूठे पर्व में का आयोजन सभा मंडप में होगा। पुजारी रंगोली के रंग से सांझी तथा धार्मिक झांकियां सजाएंगे। प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे (10 ) कल जबलपुर में रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कल 24 सितंबर को जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग एवं यशस्वी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदकों से आनलाइन आवेदन बुलाए गए थे ।