(1) भूमि ‘क्लाइमेट वीक एनवायसी 2021’ में आमंत्रित एक्ट्रेस और क्लाइमेट वॉरियर भूमि पेडनेकर को न्यूयॉर्क में होने वाले क्लाइमेट वीक के लिए आमंत्रित किया गया है। क्लाइमेट ग्रुप की इंडिया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिव्या शर्मा ने कहा, “भूमि पेडणेकर को ‘क्लाइमेट वीक एनवायसी 2021’ में आमंत्रित करके हमें बेहद खुशी हो रही है। क्लाइमेट वीक दुनिया भर में जलवायु से संबंधित गतिविधियों को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है। ( 2) बप्पी दा बोले सही हूँ में दिग्गज म्यूजिशियन और गायक बप्पी लहरी को अपनी सेहत का सच बताने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी पड़ी। हाल ही में कई सोशल मीडिया साइट्स पर ये खबरें आईं कि बप्पी लहरी ने आवाज खो दी है।इसके बाद बप्पी दा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन खबरों को खारिज कर दिया। बप्पी दा ने लिखा- ये जानकर दुख हो रहा है कि कुछ मीडिया हाउस में मेरी सेहत और आवाज को लेकर गलत खबरें आईं। (3 ) यू - tube चैनल पर भड़की वाहबिज टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने उनकी गलत फोटो दिखाकर बॉडी शेमिंग करने वाले यू ट्यूब चैनल की जमकर क्लास लगाई, इस मीडिया हाउस ने उनकी मॉर्फ इमेज का इस्तेमाल करके दावा किया था कि पिछले कुछ समय से उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. वाहबिज के इस एक्शन का कई टीवी हस्तियों ने सपोर्ट किया (4 ) शो में यामी गौतम ने खोले राज फिल्म एक्ट्रेस यामी गौतम ने इसी साल 4 जून को आदित्य धर से शादी की है। कोविड के चलते हिमाचल में हुई इस शादी में केवल करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। हाल ही में यामी कपिल शर्मा के शो पर गईं। यहां उनसे सवाल किया गया कि आदित्य ने उन्हें प्रपोज कैसे किया था। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि प्रपोज ही नहीं किया था। शो में यामी ने बताया- कोविड के चलते शादी में बस 20 मेहमान आए ( 5) राज की जमानत , शिल्पा ने पोस्ट किया अश्लील फिल्मों बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को जमानत मिल गई है. राज को जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा हुआ था कि, इंद्रधनुष ये साबित करने के लिए मौजूद है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं इंटरटेनमेंट रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , मुंबई