Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Sep-2021

1 छिंदवाड़ा जिले में डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत बुधवार से की गई। जिसमें जन जागरूकता रैली श्रेयांस मैरिज लॉन से प्रारंभ होते हुए छोटी बाजार स्थित राम मंदिर तक पहुँची। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन,एसपी विवेक अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण,सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया,नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू,शेषराव यादव,रमेश पोफली सहित अन्य लोग मौजूद थे। 2 गुलाबरा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर महा वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन लगाने के लिए और डेंगू से बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह,शेषराव यादव,पूर्व पार्षद दिनेश मालवी सहित अन्य लोग मौजूद थे। 3 कोयलांचल में सूदखोरी का मकड़जाल अभी भी बरकरार है जिसमें सूदखोरों द्वारा 10ः से लेकर 15ः तक ब्याज पर लोगों को पैसा दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों प्रकाश में आया जिसमें पंपपुर वार्ड नंबर 27 में रहने वाले व्यवसाई ने सूदखोर से 1 लाख रुपये उधार लिए थे।उसके बदले डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर दे दिए मगर मूल रकम जस की तस ही बनी रही। इस मामले में प्रार्थी जुनैद मंसूरी की शिकायत पर परासिया टीआई सुमेर सिंह जगेत ने कार्यवाही करते सूदखोर गणेश उर्फ सोनू साहू के खिलाफ 294,386 के तहत मामला दर्ज किया है। 4 सकल रघुवंशी समाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को ज्ञापन सौंपा।जिसमे रघुवंशी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने सहित अन्य मांग राज्य सरकार से की गई थी।इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी, पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह,विधायक चौधरी सुजीत सिंह,ठाकुर दौलत सिंह सहित रघुवंशी समाज के सभी पदाधिकारी सहित सामाजिक बंधु मौजूद थे। 5 शासन द्वारा भले ही पातालकोट परियोजना के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हो। लेकिन आज भी यहां सुविधाओं का काफी अभाव है। पातालकोट में कई ग्राम ऐसे हैं जहां पर सड़क तक नहीं बन पाई है। जिसके कारण यहां रहने वाले ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तामिया ब्लॉक के ग्राम घाना कोडिया गांव में पक्की सड़क न होने के कारण गांव की 30 वर्षीय महिला बसंती बाई की अचानक तबीयत खराब हो गई।उनके परिजनों ने लगभग 3 किलोमीटर डोली में टांग कर उसे गैलडूबा तक लाया।जहां से उसे फिर प्राइवेट वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल पातालकोट क्षेत्र में बसे ग्राम घाना कोडिया दुर्गम पहाड़ी के नीचे बसा हुआ है, यहां आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बन पाई है। जिसके कारण लोगों को दुर्गम रास्ते के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है ऐसे में गांव में यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसे इसी तरह से डोली बनाकर दुर्गम पहाड़ के रास्ते से मुख्य मार्ग गैल डुब्बा तक लाया जाता है तब कही जाकर वे अस्पताल पहूंच पाते हैं। 6 सांसद नकुलनाथ ने पूरे जिले में तेजी से बढ़ते डेंगू और मलेरिया रोग और इस गम्भीर बीमारी से हुई कुछ असामयिक मौतों पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए इन बीमारियों पर युद्ध स्तर पर नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। उन्होने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए अपने सुझावों में कहा कि जिले के नगर निगम , समस्त नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्रों में विशेष दल बनाकर स्वच्छता के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएं। इसके अलावा शहर के साथ ग्रामीण स्तर पर भी डीटीटी पाउडर का निरन्तर छिड़काव कराया जाए ... फॉगिंग मशीन निरन्तर चालू रखवाएं ताकि मच्छरों की संख्या कम करने में सहायता मिल सके। 7 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके 14 सितंबर की शाम विद्या निकेतन स्कूल स्थित हिंदी प्रचारिणी भवन पहुंची।जहां पर उन्होंने विभिन्न हिंदी साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन किया।हिंदी दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में कई साहित्यकार मौजूद थे।जिनका राज्यपाल द्वारा सम्मान भी किया गया। 8 पीजी कालेज छिंदवाड़ा के हिंदी एवं प्रयोजन मूलक हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिताभ पांडे, विभाग अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीचंद, डॉ बी डी विश्वकर्मा, डॉ बिंदु शुक्ला, डॉ राजेन्द्र मिश्रा एवं हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुशील ब्यौहार, डॉ लक्ष्मीकांत चंदेला, डॉ टिकमणि पटवारी, डॉ सीमा सूर्यवंशी, डॉ रचना लारिया सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। 9 शारीरिक उत्पीड़न की झूठी शिकायत के मामले में नाबालिग को बरगलाना तीन लोगों को भारी पड़ गया। जांच के बाद अमरवाड़ा पुलिस ने इस मामले में मेघराज सूर्यवंशी,मनोज पीपले,राममिलन वर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।गौरतलब हो कि बीते दिनों अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने अपने बड़े पिता समेत दो लोगों के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। एसपी विवेक कुमार अग्रवाल द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। जिसमें जांच के दौरान नया मोड़ आया है। दरअसल नाबालिक के एक दोस्त ने बालिका के बड़े पिता से बदला लेने की मंशा से दो अन्य साथियों के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा था और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास करते हुए बालिका को बरगलाया था। 10 साउथ सिविल लाइन में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों पर खुदाई की जा रही है। बुधवार के दिन यहां पर खुदाई होने के बाद एक ट्रैक्टर फस गया।जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।क्षेत्रवासियों का कहना है कि सीवरेज कंपनी द्वारा क्षेत्र में गड्ढे खोद दिए गए हैं लेकिन इनका भराव नहीं हो रहा है। आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 11 यदि किसी कलाकार को बॉलीवुड में काम करना हो तो इसके लिए उसे थ्रेटर में प्रैक्टिस करने की जरूरत ज्यादा है। इसी प्रकार छिंदवाड़ा के जो युवा अभिनय के क्षेत्र में काम करना चाहते है तो नाट्य गंगा उनके लिए अच्छा माध्यम है।उक्ताशय की बाते राष्ट्रीय चौनल एंड टीवी के चर्चित धारावाहिक और भई क्या चल रहा है में अभिनय कर रहे पंकज सोनी ने पत्रकारों से चर्चा में कही। गौरतलब हो कि पंकज सोनी नाट्य गंगा छिंदवाड़ा के कलाकार रह चुके हैं जिन्होंने एंड टीवी में चल रहे टीवी धारावाहिक में 150 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं।आज भी अपने अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए थे।इस दौरान उन्होंने इंडियन कॉफी हाउस में पत्रकारों से मुलाकात की। 12 नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली।जिसमें उन्होंने निगम से जुड़े विभिन्न कार्यो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भी आवश्यक गाइड लाइन बनाई गई है। 13 छिन्दवाड़ा में दसलक्षण महापर्व पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा धर्म आराधना का क्रम जारी है।पर्वराज के छटवे दिवस बुधवार भादों सुदि नवमी के शुभ दिन श्रावकगणों ने उत्तम संयम धर्म की आराधना की।प्रवचनों की श्रंखला में इंदौर से पधारे युवा विद्धवान पंडित अक्षित शास्त्री के श्रीमुख से माँ जिनवाणी का रसास्वादन किया। 14 जुन्नारदेव शासकीय महाविद्यालय में एनसीसी के ष्सीष् सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले एनसीसी कैडेट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया द्यजिसका मंच संचालन जूनियर एनसीसी कैडेट रितिका ठाकुर ने किया एवं आभार प्रदर्शन एनसीसी ऑफिसर मोहम्मद आबिद ने किया।सम्मान समारोह में प्रिंसिपल व्हाई के शर्मा ,डॉ रश्मि नागवंशी, डॉक्टर संगीता वाशिंगटन सहित अन्य लोग मौजूद थे।