Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Sep-2021

एंकर - हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को निशाने पर लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एमपी के भाजपा के कई नेताओ को कितने प्रिय है यह आप इस वीडियो में साफ़ देख सकते है | भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित कार्यकर्म और मुशायरे में दिग्विजय सिंह पहुंचे थे , यहां भोपाल के पूर्व भाजपा सांसद अलोक संजर भी मौजूद थे , कार्यकर्म के दौरान संजर ने दिग्गी राजा के मंच पर ही पैर छुए , इस वाकये के बाद दिग्गी भी भला कहाँ रुकने वाले थे उन्होंने लगे हाथो अलोक संजर को आशीर्वाद भी दे डाला , इस घटना का वीडियो जब भाजपा संगठन के बड़े नेताओ तक पहुंचा तो सभी संजर से नाराज दिखे , यह घटना तब हुई जब कुछ दिन पहले ही दिग्विजयसिंह ने ट्वीट कर कहा था कि आरएसएस और ताबिबान की विचारधारा एक जैसी है , इस ट्वीट पर भाजपा के बड़े नेताओ दिल्ली से भोपाल तक दिग्गी पर अपना गुस्सा निकाला था , अब पूर्व सांसद अलोक ने दिग्गविजय सिंह के पैर छू कर फिर एक बार संगठन के नेताओ को नाराज कर दिया है ,भाजपा के सूत्र बताते है की एमपी भाजपा का संगठन और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जल्द ही अलोक संजर से इस मसले पर जवाब तलब कर सकते है | ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , भोपाल