Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Sep-2021

एंकर - प्रदेश की राजधानी में गुंडों द्वारा खुलेआम तलवारों से हमले का वीडियो सामने आया है , यहां के जहांगीराबाद इलाके में में गुंडे नौशाल को बदमाश पप्पू पाउडर ने समझौते के लिए बुलाया था। इस दौरान पप्पू पाउडर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नौशाल पर तलवार से हमला बोला दिया , यह घटना चार दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया | एम्बीयंस - तलवारबाजी साइन ऑफ़ - जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक अर्जुन नगर निवासी नौशाद का अपराधिक रिकार्ड है। नौशाद ने पुलिस को बताया कि 3 अगस्त को दोपहर करीब चार बजे उसे सलमान ने फोन कर स्लाटर हाउस के पास मिलने के लिए बुलाया। थोड़ी देर बाद वह मौके पर पहुंचा। जहां पप्पू पाउडर, नफीस, अरमान ने उससे कहा कि 500 रुपए दे दो समझौता हो जाएगा।जब नौशाद ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी | ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , भोपाल